वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर में आए दिन सामने आ रही चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस भी सतर्कता बरतने लगी है. बीते तीन महीनों में अब तक 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू बरामद किए गए हैं, इनमें ऑनलाइन मंगाए गए 276 चाकू और बाहर से लाकर शहर में डंप किए गए 36 चाकू भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : खराब सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन : युवक ने गड्ढों को पहनाई माला, नारियल चढ़ाकर की पूजा, जसगीत भी गाया, VIDEO वायरल

बिलासपुर पुलिस ने नवरात्रि पर्व पर भीड़भाड़ के बीच विवाद और चाकूबाजी की आशंका पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस कड़ी में पुलिस ने अड्डेबाजी और बदमाशी संभावित इलाकों की मैपिंग कर वहां इफेक्टिव पेट्रोलिंग शुरू की है.

इसके साथ ही हर संवेदनशील इलाके में 6-6 बाइक पेट्रोलिंग दल गली-कूचों में निगरानी कर रहे हैं. गणेश उत्सव और ईद के दौरान इस अभियान के सकारात्मक नतीजे सामने आए थे. अब नवरात्रि पर भी इस सख्ती से शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की उम्मीद है.