स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहे हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन भी सामने निकल कर आते जा रहे हैं आईपीएल सीजन 13 में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ी भी आगे पीछे होते जा रहे हैं।

 

पर्पल कैप की रेस

पर्पल कैप की रेस में कैगिसो रबादा एक बार फिर से आगे हो चुके हैं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में ही कैगिसो रबादा ने तीन विकेट हासिल किए कैगिसो रबादा दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं आपको बता दें कि पर्पल कैप आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों को दिया जाता है आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक जितने मुकाबले हुए हैं उसमें कैगिसो रबादा ने छह मैच खेले हैं और छह मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा हैं,  हालांकि मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं, और मैच दर मैच जसप्रीत बुमराह भी लय में लौटते जा रहे हैं,  जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन-13 में अबतक 6 मैच में  11 विकेट हासिल किए हैं, मुंबई इंडियंस के ही गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं, बोल्ट के 6 मैच में 10 विकेट हैं।

गौर करने वाली बात ये भी है कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबादा जिस तरह के फॉर्म में नजर आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि अगर सभी मैच रबादा ने खेल लिए  तो इस रेस में वह आगे ही रहेंगे मौजूदा आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए रबादा की गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं हो रहा है। रबादा दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर गेंदबाज साबित हो रहे हैं।

 

ऑरेंज कैप की रेस

ऑरेंज कैप की बात करें तो ऑरेंज कैप शुरुआत से ही किंग्स इलेवन पंजाब के पास रही है आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुरुआत से ही किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के पास जरूर एक-एक बार यह ऑरेंज कैप अदला बदली हुई है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल एक बार फिर से ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकल चुके हैं, लोकेश राहुल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में छह मैच में 313 रन बनाए हैं जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन है जिसके चलते ऑरेंज कैप की इस रेस में लोकेश राहुल अभी सबसे आगे हैं,  दूसरे नंबर पर आ गए हैं चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसिस जो सभी छह मैच में 299 रन बनाए हैं, डुप्लेसी, लोकेश से बहुत पीछे नहीं हैं, और जिस तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं तो टक्कर काफी टफ देखने को मिल सकती है वहीं मयंक अग्रवाल की बात करें तो वह तीसरे नंबर पर हैं 281 रन है उनके छह मैच में तो वही सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो भी अब तोबड़तोड़ फॉर्म में आ चुके हैं और वो भी इस रेस में धीरे धीरे दावेदारी ठोकने के कगार पर हैं, बेयरस्टो 6 मैच में 241 रन अबतक बना चुके हैं,  अपने पिछळे मैच में 97 रन की पारी खेली थी।

और वो भी इस रेस में अब शामिल हो चुके हैं।

ऑरेंज कैप आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलता है