नई दिल्ली। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप दिल्ली के सबसे अमीर शख्स के बारे में जानते हैं. अगर नहीं जानते, तो आइए हम आपको बताते हैं. दरअसल IIFL Wealth Hurun Delhi Rich List 2021 के अनुसार, IT कंपनी एचसीएल के शिव नाडर दिल्ली की सबसे अमीर शख्सियत के रूप में उभरे हैं. उनके पास 2 लाख 36 हजार 600 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

लखीमपुर खीरी जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू को सहारनपुर में रोका, भारी पुलिस बल तैनात

वहीं डालमिया भारत के यदु हरि डालमिया प्रॉपर्टी अर्जित करने के मामले में सबसे आगे रही. पिछले साल उनकी संपत्ति में 286 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. डाबर इंडिया के आनंद बर्मन, अमित बर्मन, वीसी बर्मन, प्रदीप बर्मन एंड फैमिली 74,400 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दिल्ली के रईसों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के सुनील मित्तल, राजन मित्तल, राकेश मित्तल एंड फैमिली की नेटवर्थ 73,800 करोड़ रुपए है और दिल्ली के अमीरों की सूची में यह परिवार तीसरे नंबर पर है.

BREAKING NEWS : दो आरोपी गिरफ्तार, 3 हिरासत में, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की तलाश जारी

 

TOP TEN LIST

1. शिव नाडर- HCL, 2 लाख 36 हजार 600 करोड़ रुपए की संपत्ति
2. आनंद बर्मन, अमित बर्मन, वीसी बर्मन, प्रदीप बर्मन एंड फैमिली- डाबर इंडिया, 74,400 करोड़ रुपये की नेटवर्थ
3. सुनील मित्तल, राजन मित्तल, राकेश मित्तल एंड फैमिली- टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, नेटवर्थ 73,800 करोड़ रुपए
4. राजीव सिंह, रेणुका तलवार और पिया सिंह, प्रॉपर्टी 65,900 करोड़ रुपए (नेटवर्थ)- रियल एस्टेट कंपनी DLF
5. गुरबचन सिंह ढींगरा, कुलदीप सिंह ढींगरा एंड फैमिली, नेटवर्थ 60,400 करोड़ रुपए- बर्जर पेंट्स
6. विक्रम लाल एंड फैमिली, 46,800 करोड़ रुपए की नेटवर्थ- आयशर मोटर्स
7. रवि जयपुरिया एंड फैमिली, 43,400 करोड़ रुपए की नेटवर्थ- फूड एंड बेवरेजेज कंपनी आरजे कॉर्प
8. अनिल राज गुप्ता एंड फैमिली, 36,200 करोड़ रुपए की नेटवर्थ- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हैवल्स इंडिया
9. राहुल भाटिया, कपिल भाटिया एंड फैमिली, 32,500 करोड़ रुपए की नेटवर्थ, इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन
10. संजीव बिखचंदानी, 29,700 करोड़ रुपए की नेटवर्थ, इन्फो एज इंडिया

Former CM Digvijay Singh Filed Nomination at Orcha