दिल्ली. वैसे हमने कई किस्म के व्रतों के बारे में सुना है. कभी लड़कियां एक अदद मजबूत औऱ टिकाऊ पति की चाहत में सावन के सोमवार को व्रत रखती हैं तो कहीं लोग हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार का व्रत रखते हैं. हम आपको ऐसे दिलचस्प व्रत के बारे में बताते हैं जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
दरअसल, मुंबई समेत तमाम बड़े शहरों के लोग ध्वनि प्रदूषण की समस्या से बुरी तरह जूझ रहे हैं. लोगों के सामने इससे निपटना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे ही महाराष्ट्र के लोगों ने इस प्रदूषण से निपटने की ठानी है. राज्य में कार्यरत एक एनजीओ आवाज फाउंडेशन ने राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट औऱ आटो रिक्शा यूनियन के साथ मिलकर ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए नया प्रयोग किया है.
अब बकायदा एक अभियान चलाकर इस एनजीओ औऱ कई जागरुक लोग सड़क पर चलने वाले वाहन मालिकों से हार्न न बजाने की अपील करेंगे. इस अभियान का नाम भी बेहद दिलचस्प रखा गया है. अभियान का नाम हार्न व्रत रखा गया है.
हार्न व्रत अभियान की खास बात ये है कि इसमें कुछ आटो रिक्शा को सड़कों पर घुमाया जा रहा है, जिसका मकसद लोगों को संदेश देना है. इन आटो में हर जगह हार्न लगे हुए हैं औऱ इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि लोग बिना वजह हार्न बिल्कुल न बजाएं. अगर हार्न बजाने की नौबत आ जाए तभी हार्न बजाएं. ये आटो शहर के कई हिस्सों में जाकर लोगों से बेवजह हार्न न बजाने की अपील कर रहे हैं.
दरअसल, हार्न व्रत अभियान की शुरुआत इसी साल गणतंत्र दिवस के अगले दिन यानि 27 जनवरी से गेटवे आफ इंडिया से की गई थी. इसका मकसद है लोगों को हार्न बजाने की आदत से छुटकारा दिलाना. दरअसल इस अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि बिना वजह हार्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैलने के साथ साथ लोगों में गुस्सा भी बढ़ता है. जिसके इंसान के शरीर पर बेहद बुरे प्रभाव पड़ते हैं. इसी के प्रति लोगों को जागरुक करने के मकसद से कई सारे हार्न लगाकर आटोवाले लोगों को हार्न न बजाने की अपील कर रहे हैं.खास बात ये है कि मुंबई पुलिस भी इस अभियान को काफी मदद दे रही है. वैसे इस अनूठे व्रत के बारे में जानकर हरकोई इसकी तारीफ कर रहा है.