स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में मंगलवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स को 1 गेंद रहते 6 विकेट से हरा दिया, और एक बार फिर से प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए।
सुपरकिंग्स की शानदार जीत
मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था जहां सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए, सनराइजर्स की ओर से डेविड वार्नर का शानदार फॉर्म तो जारी रहा ही, साथ ही इस मैच में मनीष पांडे का शो भी देखने को मिला, डेविड वार्नर ने 45 गेंद में 57 रन की पारी खेली, तो मनीष पांडे 49 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे, पांडे ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 सिक्सर लगाए। इसके अलावा विजय शंकर ने 26 रन बनाए।
176 रन के टारगेट को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 1 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शेन वॉटसन की सुपर पारी देखने को मिली, हलांकि वाटसन थोड़ी अनलकी भी रहे और अपना शतक बनाने से चूक गए, वाटसन ने 53 गेंद में 96 रन बनाए, अपनी इस पारी में वाटसन ने 9 चौका और 6 सिक्सर भी जड़ा और इस तरह से वाटसन की ये पारी मनीष पांडे की पारी पर भारी पड़ी।