ज्योतिष में सप्ताह के सभी सात दिनों को अलग-अलग ग्रहों से जोड़ा गया है. यही कारण है कि अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यों को करने की सलाह भी दी जाती है. लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें किसी विशेष दिन खरीदना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में खरीदारी से संबंधित कुछ नियम बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र में तो हर एक चीज के लिए समय और मुहूर्त दिया होता है.

ज्योतिष व धर्म में हर वार का अपना विशेष महत्व हैं और सभी वार को किसी ना किसी भगवान को समर्पित माना जाता हैं. किस दिन कौन सा सामान खरीदना शुभ होता है और कौन से दिन अशुभ माना जाता है. इन बातों का ध्यान रखकर खरीद-फरोख्त की जाए तो शुभ फलों के साथ धन की लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

सोमवार

भगवान शिव का यह दिन आपके लिए शुभ साबित हो इसके लिए आप सोमवार को चावल, बर्तन, दवाएं, दूध से बनी मिठाइयां और डेरी उत्पाद खरीदें. वहीं इस दिन स्टेशनरी, कला संबंधी चीजें, म्युजिक से जुड़ी चीजें, खेल का सामान, कंप्यूटर, मोबाइल आदि नहीं खरीदना चाहिए.

मंगलवार

यह शुभ दिन जीवन के अमंगल को दूर करके मंगलमय बनाने वाले बजरंगबली को समर्पित है. इस दिन किचन का सामान, लाल रंग की वस्तुएं, ज्वलनशील उत्पाद और प्रॉपर्टी खरीदना शुभ माना जाता है. मंगलवार को जूते भूलकर न खरीदें. साथ इस दिन लोहे का सामान,फर्नीचर, मोबाइल आदि की खरीददारी से बचना चाहिए.

बुधवार

बुधवार का दिन शुभता के प्रतीक और रिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति और माता सरस्वती की साधना-अराधना का होता है. इस दिन स्टेशनरी, कला में प्रयोग होने वाली वस्तुएं, गाड़ी और घर के सजावट की सामान की खरीदारी करनी चाहिए. बुधवार के दिन चावल, दवाएं, ज्वलनशील पदार्थ वाली चीजें, बर्तन, एक्वेरियम आदि की खरीददारी से बचना चाहिए.

बृहस्पतिवार

श्री नारायण को समर्पित इस दिन कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी शुभ होती है. साथ ही इस दिन प्रॉपर्टी से जुड़ी चीजें खरीदना लाभदायक साबित होता है. लेकिन इस दिन आंखों से जुड़ी चीजें जैसे चश्मा, काजल, आदि नहीं खरीदना चाहिए. गुरुवार के दिन कोई भी नुकीली या धारदार चीज खरीदने से बचें. साथ ही इस बर्तन, पानी आदि से जुड़ी चीजों के शोपीस खरीदने से बचें.

शुक्रवार

सुख और सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी जी को समर्पित शुक्रवार के दिन चमड़े से बने सामान जैसे – पर्स, बेल्ट, जूते आदि और सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदना शुभ होता है. इस दिन आप घर या ऑफिस की सजावट का सामान विशेष रूप से खरीद सकते हैं. शुक्रवार के दिन किचन और पूजा-पाठ संबंधी सामान खरीदने से बचना चाहिए. साथ ही साथ वाहन के कलपुर्जें भी न खरीदें.

शनिवार

सूर्य पुत्र शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं. इस दिन वाहन, मशीनें, ऐसेसरिज, हार्डवेयर, फर्नीचर, औजार, कालीन और पर्दे आदि खरीदना शुभ होता है. शनिदेव की नाराजगी से बचना चाहते हैं तो शनिवार के दिन भूलकर भी सरसों का तेल.