भोपाल. मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गई है. आज विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना गया. राज्य का नया सीएम मोहन यादव को बनाया गया है. इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी ने कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बिना चुनाव ही लड़ा था.

उज्जैन के दक्षिण सीट से मोहन यादव ने जीत हासिल की है. मोहन यादव शिवराज कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर उज्जैन दक्षिण सीट पर कब्जा किया है. ये लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं. 2013 में पहली बार विधायक बने. बीजेपी ने 9 दिन मंथन करने के बाद सबको चौंका दिया है. बीजेपी के भोपाल दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों ने नए सीएम के नाम पर मोहर लगा दी. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है… आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा.”

BIG BREAKING: नरेंद्र सिंह तोमर बने मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर, जानिए पार्षद से लेकर अब तक का उनका सफर

बता दें कि पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक में पार्टी ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद सभी विधायकों ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. पार्टी ने OBC वर्ग के सीएम को चुनकर 2024 के लोकसभा चुनाव को साधने की कोशिश की है. इधर विधायक दल की बैठक में पार्टी ने राज्य में दो डिप्‍टी सीएम बनाने का भी फैसला किया है. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्‍ल डिप्‍टी सीएम होंगे. वहीं, पार्टी ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर बनाने का फैसला किया है.

BIG BREAKING: जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल बने मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम  

गौरतलब है कि बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था. इन तीनों नेताओं को सीएम चुनने की जिम्मेदारी दी थी. सभी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मोहन यादव के नाम पर मुहर लगा दिया गया.

संघ के बेहद करीबी हैं मोहन यादव

उज्जैन दक्ष‍िण सीट से मोहन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्‍मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था। मोहन यादव को जहां 95699 वोट मिले थे तो वहीं चेतन प्रेमनारायण यादव को 82758 वोट मिले थे. मोहन यादव आरएसएस के बेहद करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह साल 2013 में पहली बार विधायक बने थे. यादव शिवराज सिंह सरकार में शिक्षा मंत्री भी थे.

जानें कौन हैं नए मुख्यमंत्री मोहन यादव

मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था. उनके पिता का नाम पूनमचंद यादव है. तीन बार के विधायक यादव दो बेटे और एक बेटी के पिता हैं. उन्होंने बीएससी, एल-एल.बी, राजनीतिक विज्ञान में एम.ए, एम.बी.ए और पी.एच.डी की है. इसके अलावा एमबीए भी किया है और फिलॉसफी में पीएचडी की है. मोहन यादव ने अपनी पढ़ाई विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन से की है.

अब तक का राजनीतिक सफर

  • 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव और 1984 में अध्यक्ष.
  • 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख,
  • 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य
  • 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री
  • 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री
  • 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यबाह, सायं भाग नगर कार्यवाह
  • 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह
  • 1997 में भा.ज.यु.मो. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य
  • 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य
  • 1999 में ‘भा.ज.यु.मो. के उज्जैन संभाग प्रभारी
  • 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य
  • 2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जिला महामंत्री
  • 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य
  • 2004 में सिंहस्थ, मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य
  • 2004-2010 में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा)
  • 2008 से भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिलाध्यक्ष
  • 2011-2013 में मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, भोपाल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) भा.ज.पा. की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य
  • 2013-2016 में भा.ज.पा. के अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक. उज्जैन के समग्र विकास हेतु अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो (अमेरिका) द्वारा महात्मा गांधी पुरस्कार और इस्कॉन इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित.
  • मध्य प्रदेश के पर्यटन के निरंतर विकास हेतु सन 2011-2012 और 2012-2013 में राष्ट्रपति पुरस्कृत
  • 2013 में चौदहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित
  • 2018 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित
  • 2 जुलाई 2020 को मंत्री पद की शपथ.

BIG BREAKING: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जानिए छात्र राजनीति से CM बनने तक सफर