स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 का आयोजन सफलता पूर्वक खत्म हो चुका है, और मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से चैंपियन बन गई है, इस कोरोनाकाल में आईपीएल का आयोजन काफी सुर्खियों में रही, क्योंकि शुरुआत से ही आईपीएल का आयोजन कोरोनाकाल की वजह से अपने तय समय पर नहीं हो सका था, और लगातार तारीख पर तारीख बदल रही थी, और फिर उसके बाद आईपीएल सीजन-13 के आयोजन के लिए यूएई को चुना गया।
और फिर सीजन-13 का आयोजन तमाम कयासों के बीच सफलता पूर्वक खत्म हो गया, रिपोर्ट की मानें तो शुरुआत से ही ये कहा जा रहा था कि अगर आईपीएल सीजन-13 का आयोजन नहीं हुआ तो बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ रुपए का नकुसान होगा, और अब जब आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ है तो ये हर किसी के लिए उत्सुकता का विषय है कि इस संकट के समय में जब यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ तो बीसीसीआई ने उसके लिए कितने पैसे यूएई क्रिकेट बोर्ड को दिए होंगे।
जिसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है उस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इसके लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड को 100 करोड़ रुपए दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने दुबई, शारजाह, और अबुधाबी में आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए 14 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है, आईपीएल के यूएई में होने से उसे इस मोटी रकम के अलावा अच्छा खासा बिजनेस भी मिला है।