राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले में कल रात एक ट्रक ने जमकर उत्पात मचाया। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया। पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश भी की। सिलसिलेवार पढ़ें हादसे की कहानी…   

काफिले के वाहन को कट मारकर भागा

VD शर्मा का काफिला देर रात 9:30 बजे VD शर्मा का काफिला लालघाटी के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान उनके काफिले के एक वाहन को ट्रक (MH 40 CT 3247) ने कट मारा। काफिले के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से गांधी नगर थाने की ओर जा रहे ट्रक को रोकने के लिए थाने के सामने बैरिकेडिंग की गई।

ड्राइवर के दोस्त ने संभाली स्टेयरिंग और तोड़ दी बैरिकेड

पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने गेट नहीं खोला। इस बीच पहले ड्राइव कर रहा युवक ड्राइविंग सीट से हट गया और उसके साथी ने स्टेयरिंग संभाल ली। फिर उसने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए ट्रक की रफ्तार बढ़ा ली और राजगढ़ की ओर बढ़ गया। 

पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की

इसके बाद एसआई अयाज चांदा और एएसआई नीरज चोपड़ा ने स्टाफ के साथ उसका पीछा किया। वायरलेस पर चले पॉइंट के बाद कुरावर थाने की पुलिस चौकी से हवलदार मनोज सिंह व ब्यावरा देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा भी उसके पीछे लग गए। कचनारिया टोल प्लाजा पर पुलिस ने उसे रोका
लेकिन उसने ट्रक रिवर्स लिया और पीछे लगी पुलिस की गाड़ी घसीटी और नीरज व संतोष को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद वह ट्रक लेकर ब्यावरा-देवास रोड पर निकल गया

पुलिस से लेकर आम लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त किए

पचोर उदनखेड़ी टोल तक करीब 41 किमी के बीच उसने ट्रक से पुलिस और आम वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। ये देख दोनों आरोपी ट्रक से कूदकर भागने लगे। ड्राइवर अजय को पुलिस ने मशक्कत कर पकड़ लिया। उसके साथी की तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H