रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 16 अगस्त का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य दक्षिणायन का…श्रावण मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि …दिन को 07 बजकर 46 मिनट तक … दिन… सोमवार…अनुराधा नक्षत्र…रात्रि को 03 बजकर 03 मिनट तक..आज चंद्रमा.. वृश्चिक राशि में…आज का राहुकाल दिन 07 बजकर 19 मिनट से 08 बजकर 56 मिनट तक.
16 अगस्त का राशिफल
मेष राशि –
यदि आप मेष राशि के जातक हैं तो आपके लिए यह सिंह संक्रांति बहुत ही फलदायी रहने वाला हैं. इस समय आपका आत्मविश्वास अच्छा होगा. सेहत को लेकर चल रही परेशानियां भी समाप्त हो सकती हैं. संबंध में मधुरता आएगी. यदि आप नए संबंध को स्थापित करना चाहते हैं तो समय आपका साथ देगा. इसके साथ ही प्रेम विवाह होने का भी संकेत मिल रहा है. धन व बल में भी वृद्धि होगी. परिवार का साथ मिलेगा.
उपाय –
मानसिक शांति हेतु गायत्री मंत्र जाप करें…
मसूर का दान करें…
वृषभ राशि –
आपके लिए अच्छा समय है. किसी नये स्थान पर जा सकते हैं. आपकी माता का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. परिवार में शांति व खुशी लौटेगी. इसके साथ ही करियर में भी आप उचित परिणाम प्राप्त करेंगे. नये जॉब ऑफर भी मिल सकते हैं. व्यापार के लिए भी शुभ संकेत मिल रहा है. प्रेम जीवन-परिपूर्ण होगा. यानी की साथी के साथ आपका संबंध और मजबूत होगा.
उपाय –
ऊॅ नमः शिवाय का एक माला जाप करें……
चीनी या चावल का दान करें….
स्वेत वस्त्र धारण करें……
मिथुन राशि –
आप मिथुन राशि के हैं तो आपके लिए यह ज्योतिषीय घटना कई मायनों में अच्छे परिणाम लेकर आने वाली है. सामाजिक जीवन में आप अधिक सक्रिय होंगे. जिससे आपका सामाजिक स्तर मजबूत होगा. परंतु बात अगर करियर की करें तो कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन इसका आप पर अधिक प्रभाव नहीं होगा. क्योंकि ऑफिस में आपके नये व इनोवेटिव आइडिया से वरिष्ठ आपकी प्रशंसा करेंगे. इसके साथ ही कुछ यात्राएं हो सकती है कार्य व व्यापार को लेकर. सेहत में भी सुधार होगा.
उपाय –
सत्यनारायण भगवान की पूजा…
श्री गणपति अथर्व का पाठ करें….
कर्क राशि –
कर्क राशि के जातको के लिए इस संक्रांति से धन- संपदा में वृद्धि होने के संकेत मिल रहा है. इसके साथ ही संबंध बेहतर होंगे. बातचीत में सुधार होगा. इस समय आप अपने परिवार व कार्य को लेकर किन्हीं विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार का साथ भी आपको मिलेगा. वैवाहिक व प्रेम संबंध में सुधार होगा. साथी का साथ मिलेगा.
उपाय –
महामाया के दर्षन करें….
कार्यक्षेत्र में एकाग्रता बढायें…,
गाय को रोटी खिलायें….
सिंह राशि-
अपने घर में सूर्य के आ जाने से सिंह राशि वाले व्यक्ति उत्साह और जोश से भरपूर रहेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. अधिकारियों से सहयोग एवं प्रशंसा प्राप्त करेंगे. खर्च में कमी आएगी. मानसिक सुख-शांति महसूस करेंगे. लेकिन क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.
उपाय –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…
कन्या राशि –
कन्या राशि के जातको के लिए सूर्य का यह गोचर कुछ खास लाभ नहीं देने वाला है. इससे आपको अधिक हानि होता दिखायी दे रहा है. धन का नुकसान हो सकता है. किसी से भी लेन देन करने से पहले विचार जरूर करें. इसके साथ ही आप में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. धन व्यय अधिक हो सकता है. अस्थिर मन होने आपका ध्यान किसी कार्य में नहीं लगेगा. परंतु आपको पार्टनर से सहयोग मिलेगा. सतर्क रहें, कोई करीबी आपका बुरा सोच सकता है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय –
शनि जाप कर दिन की शुरूआत करें…
शंकर की उपासना करें…
गरीबो को दान दें…
तुला राशि –
आपके लिए सूर्य गोचर अनुकूल स्थिति बनाने वाला है. इस माह में आप उन चुनौतियों को पूरा कर सकते हैं जिनसे आप पिछले महीनों में परेशान थे. आपके निवेश के लिए अच्छा समय है. बड़े भाई के साथ आपके अच्छे संबंध स्थापित होंगे. निजी जीवन ठीक अच्छ रहने वाला है. लव लाइफ रोमांचक है, पार्टनर के साथ यात्रा हो सकती है.वैवाहिक को लिए भी यह समय अच्छा कटने वाला है. कर्म क्षेत्र में भी आपको लाभ हो सकता है.
उपाय –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
वृश्चिक राशि –
सिंह संक्रंति वृश्चिक राशि में जन्म लेने वाले जातकों लिए शुभ रहने वाला है. यदि आप इस राशि के जातक हैं तो हम आपको बता दें कि आपके पेशेवर जीवन के लिए यह अच्छा रहने वाला है. आपकी पदोन्नति हो सकती है साथ ही वेतन वृद्धि के भी संकेत मिल रहे हैं यानी की यह आपके वित्तीय स्थिति के लिए भी अच्छा रहने वाला है. व्यक्तिगत जीवन ठीक रहेगा. जो विवाहित हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा. स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. सेहत को लेकर आप आश्वस्त हो सकते हैं.
उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें
धनु राशि –
सूर्य गोचर से धनु राशि के जातकों को पैतृक धन से लाभ मिल सकता है, इसके साथ ही पिता पक्ष से वांछित समर्थन भी प्राप्त हो सकता है. इसके साथ ही किस्मत आपका साथ देगा यानी के हर कार्य में भाग्य का सहयोग मिलेगा, आप घर पर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इसके साथ ही परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए आप हिल स्टेशन की यात्रा की भी योजना बना सकते हैं, किसी भी योजना में निवेश करने से पूर्व विशेषज्ञ की सलाह लेंगे तो लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,
उपाय –
शनि मंदिर में तिल का तेल चढ़ायें….
गुड और तिल से बने लड्डू खिलायें…
मकर राशि – 16 अगस्त का राशिफल
सिंह संक्रांति से आप अपने सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. विशेष कर आप अपने हृदय के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इसके साथ ही आपको दुर्घटनाओं से भी सावधान रहने की आवश्यकता है. आपमें आत्मविश्वास की कमी हो सकती है.किसी भी कार्य में जल्दीबाजी न करें. खासकर महत्वपूर्ण कार्यों में सीघ्रता से बचें. साथी से सहयोग मिलेगा.
उपाय –
सूर्य को जल देकर दिन की शुरूआत करें…
गेहू का दान करें…
कुंभ राशि –
कुंभ जातकों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है.जीवन साथी के करियर के लिए यह सिंह संक्रांति शुभ साबित हो सकता है. करियर में तरक्की के संकेत हैं.परिवार में भी खुशी का माहौल बनेगा. हो सकता है कि घर में शादी जैसे शुभ कार्यक्रम में आप व्यस्त रहें. कार्यस्थल पर ध्यान केंद्रित रहेगा. जिससे आपके प्रदर्शन में सुधार होगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
उपाय –
भगवान दत्तात्रेय का जाप करें….
तिल का तेल चढायें….
मीन राशि –
मीन जातकों के लिए सिंह संक्रांति कुछ खास नहीं रहने वाला है. स्वास्थ्य समस्या हो सकती है विशेषकर जिगर और दांत, कान को लेकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सफलता के लिए अधिक मेहनत करना जरूरी है. अपने दुश्मनों तथा प्रतियोगियों से सावधान रहें. निजी जीवन ठीक रहेगा. प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. साथी का सहयोग मिलेगा. परिवार के वातावरण को लेकर आप निश्चिंत होंगे.
उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus