स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंडियन गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो भले ही टीम इंडिया की गेंदबाजी इस मैच में पहले के मुकाबले थोड़ी अनुभवहीन है टीम इंडिया के गेंदबाजों को ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने पहले ही दिन 5 विकेट निकाल लिए हैं हालांकि इस दौरान टीम इंडिया को एक और झटका लग गया जब नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं और उन्हें दूसरे सेशन में बाहर जाना पड़ा और इस स्कैन के लिए भेजना पड़ा। नवदीप सैनी 7.5 ओवर ही कर सके हैं और कोई विकेट नहीं ले सके।

 

टी नटराजन जहां अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं तो वही वाशिंगटन सुंदर भी अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं मोहम्मद सिराज ने 19 ओवर में 1 रन खर्च किए एक विकेट निकाल लिए हैं। टी नटराजन की बात की जाए तो इन्होंने 20 ओवर किए हैं 2 मेडन ओवर डाले 63 रन खर्च किए और 2 विकेट निकाले शार्दुल ठाकुर की बात करें तो 18 ओवर में पांच मेडन डालें हैं 67 रन खर्च किए और एक विकेट लिया,  नवदीप सैनी ने 7.5 ओवर में दो मैडम डाले 21 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं लिया, अश्विन की जगह पर खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 22 ओवर में 4 मेडन ओवर डाले 63 रन खर्च किए हैं और एक विकेट हासिल किया है।

 

अब देखना ये है कि जब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो इंडियन गेंदबाज कितने रन पर कंगारुओं की पहली पारी रोक पाते हैं।