रायपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत भिलाई के सुपेला में रहने वाली कविता शर्मा को 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. कविता को यह सम्मान सीजी PSC  की मुख्य परीक्षा में पास होने पर दिया जाएगा. सम्मान के तौर पर उन्हें 30 हजार रुपए दिए जाएंगे.

दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत कविता को पीएससी की प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 1 सितंबर को सम्मानित कर चुके हैं.

ये है योजना

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ निवासी उन दिव्यांग जनों को सम्मानित किया जाता है जो 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा दिव्यांग है. योजना के तहत ऐसे जो भी परीक्षार्थी प्री परीक्षा उत्तीर्ण करता है तो उसे 20 हजार, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30 हजार और इंटरव्यूह करने पर 50 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं. राज्य सरकार द्वारा क्षितिज अपार संभावनाएं के तहत 4 योजनाएं संचालित की जा रही है. उनमें से एक सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना भी है.

समाज कल्याण विभाग दुर्ग में पदस्थ धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि अगर कोई परीक्षार्थी शुरुआती दौर में इस योजना से लाभान्वित रहने से महरुम रह गया है तो वह इंटरव्यू पास करने के बाद भी इसका लाभ ले सकता है, ऐसी स्थिति में उसे 1 लाख रुपए योजना के तहत दिए जाएंगे.