![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भारत देश में भी क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन बता दे कि इस करेंसी को लेकर कोई नियम-कानून नहीं बना है, और न ही सरकार ने इसे मान्यता दी है. आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का सोच रहे है तो इन बातों का ध्यान रखें…
सोशल मीडिया के ज्ञान से बचें
सोशल मीडिया के अधूरे ज्ञान और अफवाहों से बचें. क्रिप्टो करेंसी के तथ्यों को लेकर कई अफवाह हैं, जिनसे आपको सबसे पहले बचना है. दूसरों की बातों में आकर निवेश न करें. जब तक खुद डिजिटल करेंसी को नही समझतें तब तक अपने स्तर पर रिसर्च कर पता लगातें रहे दूसरों की बात में न आए.
शुरुआत में छोटे निवेश करें
निवेश सलाहकारों का कहना है कि क्रिप्टो करेंसी में छोटे अमाउंट लगाकर ही शुरआत करना चाहिए. अपने मुनाफे में इसे अभी ज्यादा जगह न दें. कुल निवेश का 6 से 7 प्रतिशत हिस्सा ही निवेश करना उचित रहेगा.
![भारत का क्रिप्टो करेंसी के साथ प्यार-नफरत का क्यों है नाता?](https://gumlet.assettype.com/rajexpress%2F2021-06%2F65fa7119-2343-4bb2-9bf6-64b99108e54a%2Fcrypto_ci.jpg?auto=format%2Ccompress&fit=max&format=webp&w=1024&dpr=1.0)
सही क्रिप्टो को पहचान कर करें निवेश
डिजिटल मार्केट में बिटकॉइन, ईथर, डॉजकॉइन जैसी हजारों तरह की करेंसी मौजूद है. जिस करेंसी में आप बेहतर समझ रखते है, या जिसकों आपने ठीक ढंग से समझ लिया है सिर्फ उसी में निवेश की सोचें. कई करेंसी चीप होती है, लेकिन सस्ती के चक्कर में न पड़े.
निवेश के लिए भरोसेमंद प्लेटफॉर्म
क्रिप्टो करेंसी के ट्रेंड होते ही बाजार में कई तरह के प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जो आपकों भ्रमित कर सकते है. जिस प्लेटफॉर्म की साख बाजार में अच्छी है आप भी उस पर भरोसा कर सकते है.
उतना ही करें निवेश जितने की…
क्रिप्टो में उतना ही निवेश करें जितने की हानि आप सह सकते हों, क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. इसके लिए आप मानसिक रुप से तैयार रहे. ये कोई एक दिन में अमीर बना देने वाली मशीन नहीं है, इसमें भी समय लगता है.
लॉन्ग टर्म इनवेस्ट से बचें
क्रिप्टो को लेकर देश में कोई नियम कानून नही बना है, और न ही सरकार ने इसे मान्यता दी है. इसलिए अपने आपको सेफ रखते हुए लॉन्ग टर्म के निवेश से बचना चाहिए. वैसे जल्दी-जल्दी खरीदना-बेचना सही नहीं है, पर बहुत लंबे समय तक न रखे.
क्रिप्टो की कमाई पर जरूर दें टैक्स
क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है, इसलिए इससे होने वाली कमाई को आप भूल कर भी न छिपाएं. आगे चलकर कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. जितना मुनाफा कमाया है, उसका टैक्स जरूर भरें.
इसे भी देखे – RBI ने ब्याज दरों में इजाफे के दिए संकेत, शेयर बाजार से पैसा बनाने में आएगी दिक्कत...
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें