अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार किया. नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उनकी बेटी ने अपनी शादी को लेकर एक ऐसी शर्त रख दी कि लोग उसे सुनकर हैरान रह गए. पिता के चुनाव प्रचार के दौरान राबिया ने अपनी शादी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह तब तक शादी नहीं करेंगी, जब तक पिता जीत न जाएं. दरअसल, पत्रकारों ने जब उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल पूछा, तो उन्होंने ये जवाब दिया. चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस का एलान करने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. सिद्धू इन दिनों वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए हुए हैं, तो चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और बेटी राबिया उतरी हुई हैं.

जालंधर में आज हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की रैली, ग्रामीण इलाकों में पंजाब सीएम चरणजीत चन्नी भी चुनाव प्रचार के लिए उतरे

 

निजी जीवन में बेहद ग्लैमरस हैं राबिया सिद्धू

राबिया सिद्धू अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं. बता दें कि वे अपने निजी जीवन में बेहद ग्लैमरस हैं और उनके फोटोज तुरंत वायरल हो जाते हैं. राबिया अमृतसर पूर्वी सीट पर पिता के पक्ष में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इस सीट पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मजीठिया अपने हलके मजीठा को छोड़कर यहां से चुनाव मैदान में उतरे हैं. बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बहनोई हैं. राबिया सिद्धू मजीठिया पर जमकर निशाना साध रही हैं. उन्होंने कहा कि मजीठिया चुनाव जीते, तो वह यहां नशे का कारोबार फैला देंगे. राबिया पिता के पंजाब मॉडल पर भी चर्चा करती नजर आईं और कहा कि उनके पिता अगर जीतकर आएंगे, तो पंजाब की तस्वीर बदल देंगे. राज्य का विकास तेजी से होगा.

 

पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा- राबिया सिद्धू

राबिया का कहना है कि उनके पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा है. वह पंजाब को लहलहता पंजाब देखना चाहते हैं. पंजाब के प्रति उनकी सोच ईमानदार है. राबिया का कहना है कि उनके पिता ने पंजाब मॉडल के लिए कई वर्ष लगा दिए. पिता के पंजाब मॉडल में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है. पंजाब के युवा रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं. सबसे बड़ी दिक्कत पंजाब में रोजगार की है.