
तृषा अग्रवाल, दिल्ली. आज से नया साल शुरू हो गया है. अंतत: अब साल 2021 गुजर गया है. जाहिर सी बात है कि आप भी अपनी यादों के पन्ने पलट रहे होंगे. किसी के लिए यह साल अच्छा रहा तो किसी के लिए यह साल बुरा रहा. एक तरफ जहां कोरोना महामारी के कारण कई लोगों ने अपने करीबीयों को खोया है, तो वहीं निरज चोपड़ा और हरनाज कौर संधू ने देश का नाम रौशन किया है.
इस पूरे साल ने हमें कई ऐसे अवसर दिए जिसमें हम कभी किसी की मौत पर रो रहे थे, तो कभी हर तरफ सिर्फ खुशियां ही खुशियां थी. किसी किस्से ने देश को गौरवान्वित किया, तो किसी वाक्या ने हमें झगझोड़ कर रख दिया. आज हम आपको बताते हैं कि साल 2021 के 365 दिनों में देशभर में क्या कुछ हुआ.
साल 2021 के इन खबरों ने दीं खुशियां
टोक्यो ओलंपिक में मिला गोल्ड मेडल
देश के हरियाणा में जन्मे नीरज चोपड़ा ने देश को वो उपलब्धि दिलाई जिसके लिए भारत बरसों से मेहनत कर रहा था. 7 अगस्त 2021 को जापान में हुए टोक्यो ओलंपिक में एक लड़का 800 ग्राम का 7 फीट लंबा भाला लेकर दौड़ा. 15 कदम दौड़कर नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का भाला फेंका था. यहां 12 देशों के भाला फेंकने वाले आए थे, पर उस मुकाम तक नहीं पहुंचे जो नीरज चोपड़ा ने कर दिखाया. जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल मिला.
वैक्सीन के रूप में मिली संजीवनी
कोरोना से मची तबाही और खौफ के बीच 2021 में भारत को वैक्सीन के रूप में संजीवनी मिली. हालांकि शुरुआत में ज्यादातर लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे थे. लोगों में कहीं न कहीं डर का माहौल था, जिसे खत्म करने के लिए खुद पीएम ने PM मोदी ने कोवैक्सिन लगवाई थी. इसके बाद लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ गई.
भारत पहुंचा भा Rafale
राफेल पिछले कई सालों से लगातार चर्चा में रहा. 2019 लोकसभा चुनाव और उसके बाद विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर करप्शन के आरोप लगाए, लेकिन सरकार न पीछे हटी, न डील कैंसिल हुई. साल 2020 में 8 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस जाकर राफेल की पूजा की. उसके ठीक 9 महीने और 21 दिन बाद 5 राफेल की पहली खेप 29 जुलाई को भारत पहुंची. भारत ने 59,000 करोड़ रुपए की लागत से बनी 36 विमानों की खरीद के लिए फ्रांस की कंपनी दैसो एविएशन से करार किया है. भारतीय सेना की मजबूती और सुरक्षा के लिहाज से राफेल काफी अहम है.
इसे भी पढ़ें – IPL 15: 2011 के बाद 2022 में फिर 10 टीमें लेंगी हिस्सा, 56 की जगह अब होंगे 74 मैच, जानिए अब तक का इतिहास …
Kashi Vishwanath कॉरिडोर का हुआ उद्घाटन
देश और विदेश में आस्था के केंद्र बने वाराणसी के लिए 13 दिसंबर का दिन काफी अच्छा था. 13 दिसंबर के दिन ही बाबा काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया था. पिछले 3 साल से दुनियाभर में बाबा के चाहने वाले इस दिन का इंतजार कर रहे थे. बाबा काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर का उद्घाटन काफी भव्य हुआ था. जिसके लिए सरकार ने 800 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
Indian Olympians ने टोक्यो में जीते सात मेडल
2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक ने भारतीयों को मुस्कुराने और गर्व करने का एक मौका दिया. पहली बार इंडियंस ने सात मेडल जीते, जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता. इसके अलावा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल, लवलीना बोरगोहेन ने वेल्टरवेट में ब्रॉन्ज मेडल, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल, रवि कुमार दहिया ने मेंस फ्रीस्टाइल में सिल्वर, बजरंग पुनिया ने मेंस रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 41 साल का इंतजार खत्म किया.
21 साल बाद मिला मिस यूनिवर्स का खिताब
12 दिसंबर 2021 रविवार के दिन इजराइल के ऐलात शहर में हुए मिस यूनिवर्स 2021 में देश की बेटी हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम किया है. हरनाज पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. पूरे 21 साल बाद भारत की किसी लड़की को ये खिताब मिला था. देश की बेटी हरनाज संधू के सिर पर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का ताज था। कुछ घंटों में ही वो सोशल मीडिया से मीडिया तक और आम लोगों की चर्चाओं में छा गईं.
Gender Ratio में ज्यादा हुईं महिलाएं
भारत में पहली बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की आबादी ज्यादा हो गई. नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे के मुताबिक, देश में अब 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की आबादी 1020 हो गई है. 1990 में 1000 पुरुषों पर 927 महिलाएं थीं. 2005-06 में ये आंकड़ा 1000-1000 पर आ गया. 2015-16 में फिर घटकर 991 हो गया था. NFHS-5 सर्वे के मुताबिक, देश की कुल प्रजनन दर यानी TFR भी पहली बार 2 पर आ गई है. देश की जनसंख्या अब स्थिर हो रही है और औसतन एक महिला 2 बच्चे ही पैदा कर रही है. इस सर्वे के बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बहस फीकी पड़ गई है.
Farm Law की हुई वापसी
साल 2021 की सबसे बड़ी जीत किसानों को मिली. एक साल से ज्यादा लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार केंद्र सरकार को अन्नदाता के सामने झुकना पड़ा. 19 नवंबर को प्रधानमंत्री ने देश के नाम दिए संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की. किसानों ने 379 दिन, गर्मी, ठंड, बरसात, भूख, प्यास, डांट, फटकार, पानी की बौछार, गैस के गोले सबकुछ सहे. सैकड़ों की जानें भी गईं. फिर भी हिम्मत नहीं हारी और सरकार को झुका दिया.
साल 2021 के इन खबरों ने किया गमगिन
देश ने Bipin Rawat को कहा अलविदा
देश के पहले CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी और सेना के अधिकारियों ने अपनी जान गवा दिया. दरअसल, कुन्नूर के पास उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. उसी शाम मनहूस खबर आई कि CDS रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोग नहीं रहे. देश गमगीन हो गया, एक सच्चे सिपाही को भगवान ने छीन लिया था.
Aryan Khan ड्रग केस
साल 2021 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस में गिरफ्तार हो गए थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उन्हें एक क्रूज से पार्टी के दौरान पकड़ा था. करीब 27 दिनों तक वे ऑर्थर रोड जेल में रहे. इस केस को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी खूब लगे. NCP नेता नवाब मलिक ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया था. नवाब मलिक और NCB अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच जुबानी जंग भी सुर्खियों में रही. दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए.
कोरोना के Delta Variant ने तबाही मचाई
2021 कोरोना वायरस वैरिएंट्स का साल रहा. साल की शुरुआत अल्फा और बीटा वैरिएंट से हुई, और अंत ओमिक्रॉन वैरिएंट हुआ है. इस बीच कुछ खतरनाक वैरिएंट भी आए जिसमें डेल्टा सबसे घातक साबित हुआ. डेल्टा वैरिएंट सबसे पहले अक्टूबर 2020 में भारत में पाया गया. धीरे-धीरे इसने पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया. हर तरफ दर्द, खौफ और आंसुओं का मंजर नजर आने लगा. डेल्टा की रफ्तार धीमी पड़ी ही थी कि ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी. इस वक्त दुनिया नए साल के साथ कोरोना की एक नई लहर में भी दाखिल हो रही है.
इसे भी पढ़ें – Shubh Vivah : साल 2022 में खूब सुनाई देगा बैंड-बाजा और बारात का शोर, ये हैं विवाह के लिए शुभ मुहूर्त …
Lakhimpur हिंसा में 8 की हुई मौत
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में केंद्र सरकार के नए कृषि कानून और भाजपा नेता के विरोध में किसान नेता 3 अक्टूबर को विरोध कर रहे थे. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गाड़ी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदती हुई निकल गई. इस हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों का आरोप है कि अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने गाड़ी चढ़ाई है. जान गवाने वालों में चार किसान, दो भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल हैं. अब इस मामले की जांच SIT कर रही है. उधर विपक्ष केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे पर अड़ा है.
Sidharth Shukla का हुआ था निधन
2 सितंबर फैंस ने अपने चहेते टीवी एक्टर को खोया था. अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को हार्ट अटैक से 40 वर्ष की उम्र में मौत हो गई. 12 सितंबर 1980 को महाराष्ट्र के बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे शुक्ला ने कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किया. उन्हें पहली बार शोहरत बालिक वधू से मिली. इसके अलावा उन्होंने 2020 में टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-13 जीता था. बिग बॉस विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ. बिग बॉस के अलावा सिद्धार्थ ने एक और रिएलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी-7 में भी हिस्सा लिया था.
Uttrakhand में बाढ़ की आपदा
उत्तराखंड में 2021 में तीन बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए. फरवरी 2021 में नंदा देवी ग्लेशियर के एक हिस्से के टूटने के बाद चमोली जिले में हुए हिमस्खलन और भीषण बाढ़ की वजह से 200 से अधिक लोग मारे गए या लापता हो गए. फिर अगस्त में पिथौरागढ़ में भारी बारिश के दौरान जुम्मा गांव में बादल फटने से पानी के साथ आए मलबे और बोल्डरों से एक गांव के तीन मकान ध्वस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई. अक्टूबर में कुमाऊं में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में 75 लोगों की जान चली गई.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक