स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी संन्यास कब लेंगे ये सवाल अक्सर उठते रहते हैं, और इसे लेकर तरह तरह की अटकलें भी सामने आने लगती हैं, अभी जब आईपीएल की शुरुआत होने वाली थी तो एम एस धोनी वहां अभ्यास कर रहे थे लेकिन फिर अचानक कोरोनाकाल शुरू हो गया, सबकुछ बंद हो गया और माही अपने घर वापस लौट आए, इसके बाद एम एस धोनी ने तो कुछ नहीं कहा न तो अपने क्रिकेट को लेकर और न ही अपने संन्यास को लेकर वो अपने में ही मस्त रहे, लेकिन बाहरी दुनिया में उनके संन्यास की खबरें खूब सुर्खियों बटोरने लगीं, एम एस धोनी की संन्यास की खबरों को लेकर अलग अलग तरह के अटकलों का बाजार गर्म होने लगा और अभी भी अलग अलग एक्सपर्ट एम एस के क्रिकेट करियर को लेकर अलग अलग राय देते रहते हैं।

ऐसे में अब एम एस धोनी के बचपन के साथी और  उनके मैनेजर मिहिर दिवाकर ने इससे साफ इंकार किया है, धोनी के संन्यास की चर्चा पर मिहिर ने कहा मैंने उनसे अभी बात की है, ये सामान्य व्यावसायिक चर्चा थी, ये पूंछने पर कि क्या संन्यास की बात धोनी के दिमाग मे है इस पर उनके मैनेजर ने कहा कि दोस्त होने के नाते हम क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें देखकर नहीं लगता कि वो अभी संन्यास के बारे में किसी भी तरह से सोच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो आईपीएल में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है, अगर आपको याद हो तो वो सीएसके के ट्रेनिंग कैंप के लिए चेन्नई एक महीने पहले ही पहुंच गए थे लेकिन इसके बाद सब कुछ बंद हो गया।

दिवाकर आगे कहते हैं कि माही के रग रग में देशभक्ति है, या फिर देश सेवा करना हो या फिर जमीन की सेवा खेती करने में हो। माही काफी जुनूनी हैं, वो अभी फिलहाल अपने 40 से 50 एकड़ जमीन में जैविक खेती पर लगे हुए हैं। वो केले और पपीते की खेती कर रहे हैं।