भारत में ऑनलाइन खाना मंगाने का ट्रेंड काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अपने घर के अंदर आराम से ऑर्डर करने के कुछ ही मिनटों के अंदर हमें अपना पसंदीदा भोजन मिल जाता है. अब तक Zomato और Swiggy में फूड डिलीवरी टेक स्पेस का दबदबा था. दोनों प्लेटफॉर्म प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और यूजर्स को आए दिन एक से एक ऑफर करते रहते हैं, लेकिन, भारत सरकार द्वारा निर्मित एक नया मंच, Zomato और Swiggy को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है. ONDC (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) नाम का ये प्लेटफॉर्म, रेस्टोरेंट को तीसरे पक्ष (जैसे ज़ोमैटो और स्विगी) की आवश्यकता के बिना सीधे यूजर्स को फूड पहुंचाने में मदद करता है.
क्या है ONDC?
ONDC की शुरुआत एक नॉन-प्रॉफिट, Section-8 कंपनी के तौर पर हुई है. ये कंपनी DPIIT (डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड), मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत आने वाले ऑटोनोमस ऑर्गेनाइजेशन Quality Council of India का हिस्सा है. ONDC का मकसद सेलर्स और लोकल बिजनेसेस को दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों से कंपटीशन में मदद करना है. इसकी मदद से लोकल बिजनेसेस या सेलर्स को बड़ा कंज्यूमर ग्रुप मिलेगा. इसके लिए उन्हें किसी ई-कॉमर्स (पेड) की जरूरत नहीं होगी.
ONDC कब हुआ लॉन्च
ONDC को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. उस दौरान हर रोज इसे करीब 10,000 खाने के ऑर्डर मिल रहे थे. अब ONDC अचानक से चर्चा में आ गया है. आए दिन लोग ONDC, Swiggy और Zomato के ऑर्डर के स्क्रीनशॉट शेयर करके कीमतों की तुलना कर रहे हैं. लोगों का दावा है कि ONDC पर खाना सस्ता मिल रहा है. ONDC अब देश के तमाम शहरों में अपनी सेवा देने लगा है.
इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी सेलर रजिस्टर करता है, जिससे ग्राहक सीधे सामान खरीद सकता है. जैसे ही ऑर्डर प्लेस होता है तो उसकी लीड डिलीवरी पार्टनर्स तक पहुंच जाती है, जहां वो अपनी जरूरत के मुताबिक ऑर्डर पिक करके डिलीवर कर देते हैं. इस नेटवर्क को बनाने में देश को ‘आधार’ जैसा प्लेटफॉर्म देने वाले नंदन नीलेकणि की भी अहम भूमिका है.
ONDC पर शॉपिंग सस्ती क्यों?
अब समझते हैं कि ONDC पर शॉपिंग करना सस्ता कैसे है? आजकल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वीडियो स्विगी और जोमैटो से ऑर्डर करने और ओएनडीसी से ऑर्डर करने को लेकर वायरल हो रहे हैं. तो इसका सीधा फंडा है. ओएनडीसी एक नॉन-प्रॉफिट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. इसे भारत सरकार ने डेवलप किया है. इसके नॉन-प्रॉफिट प्लेटफॉर्म होने की वजह से दुकानदार को अपने ऑर्डर पर स्विगी या जोमैटो की तरह 30 प्रतिशत तक का कमीशन नहीं देना होता. इसका सीधा फायदा ग्राहक को मिलता है और वह सस्ता सामान खरीद सकता है. हालांकि अभी ओएनडीसी को लेकर लोगों में जागरुकता कम है, इसलिए लोग इस प्लेटफॉर्म से उतनी खरीदारी नहीं कर रहे हैं.
बताते चलें कि ONDC अभी देश के 180 शहरों में ऑपरेशनल है. इसके एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य नंदन नीलेकणि इसे फ्यूचर का डिजिटल कॉमर्स स्पेस बताते हैं, जो पॉपुलर होने के बाद मार्केट में भूचाल ला सकता है.
कैसे इस्तेमाल करें?
ओएनडीसी का इस्तेमाल आप पेटीएम ऐप के जरिए कर सकते हैं. बस पेटीएम पर जाएं और सर्च बार में ‘ओएनडीसी’ टाइप करें. फिर आपको किराने के सामान और आवश्यक सफाई से लेकर खाद्य भंडार तक कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे. यदि आप एक रेस्तरां से खाना ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ओएनडीसी फूड पर जाएं और उस व्यंजन को देखें जिसे आप ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं. फिर आप कई रेस्तरां देखेंगे और अपने पसंदीदा भोजन को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जैसे आप अन्य खाद्य वितरण प्लेटफॉर्म के साथ करते हैं.यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि चूंकि ओएनडीसी अभी नया है इसलिए सभी प्लेटफॉर्म अभी इस पर उपलब्ध नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें –
- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता
- सारण के लाल विनीत आनंद ने जिले का नाम किया रोशन, BPSC 69वीं में मिला पांचवा स्थान, सहकारी समिति में बने सहायक रजिस्ट्रार
- पंचायत सचिव गिरफ्तार: लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी 21 हजार की रिश्वत
- जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख कैश समेत बाइक बरामद
- Politics News: BJP ने आगे बढ़ाया संगठन चुनाव, सामने आई ये वजह…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक