स्पोर्ट्स डेस्क- नए साल में टीम इंडिया अपने मिशन की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से करने जा रही है जिसकी शुरुआत तो 5 जनवरी से होने भी जा रहा है लेकिन उससे पहले इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी बहुत ही उत्साहित हैं, वजह है कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह भी हैं जो लंब समय बाद चोट से उबरकर टीम में वापसी करेंगे, और उनके साथ गेंदबाजी करने को लेकर नवदीप सैनी अभी से काफी उत्सुक हैं.

नवदीप सैनी टीम इंडिया से अभी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने में लगे हैं, और ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी को लेकर नवदीप सैनी का कहना है कि अगली सीरीज के दौरान उन्हें जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की बारीकियां सीखने को मिलेंगी.

नवदीप सैनी कहते हैं अब बुमराह के साथ अपनी कमजोरियों के बारे में बात कर सकता हूं, इसके अलावा उन्हें गेंदबाजी करता देखकर काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ये एक बेहतरीन मौका है.

गौरतलब है कि नवदीप सैनी युवा मीडियम पेसर हैं और पिछले ही साल उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी-20 डेब्यू किया है, जहां उन्होंने टोटल 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 1 वनडे मैच और 5 टी-20 मैच उन्होंने खेला है.