रायपुर. आज का पंचांग दिनांक 22.01.2021 शुभ संवत 2077 शक 1942 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि शाम को 06 बजकर 30 मिनट तक दिन शुक्रवार भरणी नक्षत्र शाम को 06 बजकर 40 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दिन 10 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक होगा.

भृगु-कालेंद्र पूजन करें बच्चो को मोबाईल से दूर

आज की युवा पीढ़ी को प्रदान की जा रही सुविधाओं के सद्पयोग के बजाय उनका दुरूपयोग कर ये बच्चे भटकाव की दिशा में अग्रसर है। मोबाईल या कम्प्यूटर की लत कैरियर में तो प्रभाव डालता ही है साथ ही मनोबल भी प्रभावित होता है। ऐसी स्थिति दिखाई दे तथा बच्चा आपके लिए परेशानी का सबब बनने लगे तो सर्वप्रथम व्यवहार तथा अपने दैनिक रूटिन पर नजर डालें। इसमें क्या अंतर आया है, उसका निरीक्षण करने के साथ ही अपनी कुंडली किसी विद्धान ज्योतिष से दिखा कर यह पता करें कि क्या कुंडली में राहु या शुक्र प्रभावकारी है। यदि कुंडली में राहु या शुक्र दूसरे, तीसरे, अष्टम या भाग्यस्थान में हो साथ ही इनकी दषा, अंतरदषा या प्रत्यंतरदषा चल रही हो तो गणित या फिजिक्स जैसे विषय की पढ़ाई प्रभावित होती है साथ ही ऐसे लोगों के जीवन में कल्पनाषक्ति प्रधान हो जाती है। पहली उम्र का असर उस के साथ ही राहु शुक्र का प्रभावकारी होना एजुकेषन या कैरियर में बाधक हो सकता है। यदि इस प्रकार की बाधा दिखाइ्र दे तो शांति के लिए भृगु-कालेंद्र पूजन के साथ काउंसिलिंग कराने से कैरियर की बाधाए समाप्त होकर अच्छी सफलता प्राप्त की जा सकती है.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि

नये रिश्ते बनेंगे निवास स्थान से संबंधित कार्य संभव अचानक कार्य के समय वाहन में दिक्कत .

उपाय करें तो होगा-

  1. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
  2. मूली का दान करें..
  3. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

वृषभ राशि –

अपरांह से स्वास्थ्यगत कष्ट संभव दोस्तो के सहयोग से राहत प्राप्त होगी कार्य में विलंब से हानि.

शांति के लिए –

  1. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
  2. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
  3. गाय या कुत्ते को आहार दें…

मिथुन राशि –

संतान से कार्य में सहयोग मनोबल में वृद्धि रूके हुए काम पूरे होंगे.

सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए –

  1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर    मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
  2. गुड़.. गेहू…का दान करें..
  3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

कर्क राशि –

सुबह से ही मन में मानसिक अषांति रह सकती है परिवार में बेवजह विवाद कर सकते हैं आलस्य और एकाग्रता की कमी हो सकती है.

चंद्रमा से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –

  1. उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
  2. दूध, चावल का दान करें…
  3. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
  4. रूद्राभिषेक करें…

सिंह राशि –

सारे दिन कार्यो में व्यस्तता घरेलू सामग्री खरीदने में समय और धन देंगे जिम्मेदारी में वृद्धि लीवर से संबंधित कष्ट.

उपाय करने चाहिए –

  1. ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….
  2. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….
  3. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें……

कन्या राशि –

जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद से कष्ट संतान से संबंधित मतभेद वित्तीय हानि से तनाव.

उपाय आजमायें-

  1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
  2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
  3. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….
  4. देवी जी में पीला वस्त्र…पीले पुष्प….लड्डू…का भोग लगायें….

तुला राशि –

संतान के षिक्षा से संबंधित बजट पर तैयारी करनी होगी छोटी यात्राए फलदायी है अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –

  1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
  2. माॅ महामाया के दर्शन करें…
  3. चावल, दूध, दही का दान करें…

वृश्चिक राशि –

साक्षात्कार में सफलता….आत्मविष्वास की वृद्धि….क्रोध का त्याग करें…

शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें –

  1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
  2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
  3. आज देवी को जामुनिया…नीले…वस्त्र से तैयार करें….या चढ़ायें….
  4. तिल…गुड….से बने लड्डू का भोग लगायें….
  5. सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित करें….

धनु राशि –

कार्यक्षेत्र से संबंधित तनाव….मानसिक तौर पर मन अषांत रहेगा…शारीरिक कष्ट…

निवृत्ति के लिए –

  1. ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
  2. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
  3. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।
  4. पौधे का दान करें…..
  5. इलायची खायें एवं खिलायें…..

मकर राशि –

खानपान की अनियमितता होगी…लगातार मिटिंग से दिनचर्या प्रभावित होगी…सहयोगियों के साथ विवाद…. मनोबल में वृद्धि….

सूर्य के निम्न उपाय आजमायें –

  1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर    मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
  2. गुड़.. गेहू…का दान करें..
  3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

कुंभ राशि –

यात्रा से लाभ… पुराने दोस्त से मुलाकात संभव…खर्च की अधिकता…. शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए –

  1. उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
  2. दूध, चावल का दान करें…
  3. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
  4. रूद्राभिषेक करें…

मीन राशि –

बच्चों के लिए खरीदी संभव…परिवार में मांगलिक कार्य….उतावलेपन से बचे… चोट से सावधान रहें….

मंगल की शांति के लिए –

  1. ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….
  2. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….
  3. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य