स्पोर्ट्स डेस्क- कभी कभी कुछ लोग ऐसे कारनामे कर जाते हैं जिनकी तारीफ दुनिया करने लगती है, इस कोरोना काल में बहुत सी ऐसी घटनाएं देखने को मिली, और बहुत से ऐसे लोग फरिस्ते बनकर सामने आए जिन्होंने जरूरतमंदों की जमकर मदद की।
कई जगहों पर कई लोगों ने अलग अलग अंदाज में लोगों की मदद की, तो कुछ लोगों ने तो जोखिम उठाकर भी लोगों की मदद की, और इस दौरान कई सेलिब्रिटी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए अपने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया, और जमकर तारीफ की, कुछ ऐसा काम अब टीम इंडिया में कभी स्टाइलिश बल्लेबाज की पहचान रखने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने किया हैं, उन्होंने एक महिला ऑटो ड्राइवर की जमकर तारीफ की जिसके बाद वो तो खुद सुर्खियों में आ ही गए हैं, साथ ही वो महिला भी सुर्खियों में आ गई है, और अब उस महिला के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर उस महिला ने ऐसा क्या कर दिया।
दरअसल जिस महिला ऑटो ड्राइवर की तारीफ क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने की है वो इंफाल की महिला ऑटो ड्राइवर है, जिसका नाम इचे लाइवी ओइनम है, जिन्होंने रात के अंधेरे में 140 किलोमीटर का सफर तय करके एक कोविड-19 डिस्चार्ज नर्स को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया था। जिसके बाद इस महिला की हर ओर तारीफ हो रही है।
ये पूरा वाकया उस समय का है जब लॉकडाउन शुरू हुआ था, और रात के नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ था। लोगों के इस समय में घर से बाहर निकलने या कहीं आने जाने पर पूरी तरह से पांबंदी थी।
तभी इंफाल के जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्य़ूट ऑफ मेडिकल साइंस में कार्यरत सोमीचोन चिटथुंग को कोरोना हो गया था, और वो इससे उबर चुकी हैं, जिस दिन वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं उसी रात उन्हें जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला, हॉस्पिटल की एंबुलेंस सर्विस ने कर्फ्यू के चलते उन्हें घर छोड़ने से मना कर दिया था क्योंकि वो दूसरे जिले से थीं, इस मुश्किल घड़ी में इचे लाइबी उनके लिए फरिस्ता बनकर आईं, और उन्होंने उनकी मदद का हाथ बढ़ाया। और उन्हें रात में ही घर छोड़ा। जिसके बाद खुद महिला ऑटो ड्राइवर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने अंजान होकर के भी एक जरूतमंद लड़की की मदद की, ये पूरा वाकया जब राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पता चला तो उन्होंने इचे लाइबी को जून में ईनाम के तौर पर उन्हें 1.10 लाख रुफए भी दिए।
गौरतलब है कि इस कोरोनाकाल में मुश्किल घड़ी में ऐसे कई लोग सामने आए जिन्होंने जरूरत के समय जरुरतमंदों की मदद की और उनके लिए फरिस्ता बनकर सामने आए उन्हीं में से एक हैं ये महिला ऑटो ड्राइवर।