स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खत्म हो गई है, जो बराबरी पर खत्म हुई, सीरीज 1-1 से बराबर रहा, जहां सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी और तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की.
साउथ अफ्रीका के इस जीत से एक बात तो तय है कि इस बार टीम इंडिया को आगामी टेस्ट सीरीज में भी साउथ अफ्रीका कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है.
सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिसकी शिकायत होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी के आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया.
आईसीसी ने दी आधिकारिक चेतावनी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें आईसीसी ने आधिकारिक चेतावनी भी दे दी है.
दरअसल कप्तान विराट कोहली को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 को तोड़ने का दोषी पाया गया है, जिसके लिए उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है। कोहली ने आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 को तोड़ा है जिसमें आप मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी और किसी दूसरे व्यक्ति से अनावश्यक शारीरिक संपर्क नहीं कर सकते हैं. और इसी रूल्स को तोड़ने के लिए विराट कोहली के साथ एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है.
मैदान में घटी ये घटना
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में ये घटना तब घटी जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी और मैच का पांचवां ओवर चल रहा था ,तभी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रन लेते समय साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ब्यूरन हैंड्रिक्स से फिजकली कॉन्टैक्ट किया था, जिसके बाद विराट कोहली ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया है.