स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया, और लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड के नेपियर में खेले गए इस मुकाबले में एक वाकया ऐसा भी हुआ जब अचानक से मैच को रोकना पड़ा गया, न बारिश हो रही थी, ना बादल छाए हुए थे, सूर्यदेव अपनी तेज रोशनी दे रहे थे, फिर भी मैच को रोकना पड़ा।
दरअसल मैच रोकने की वजह ये रही कि डिनर के बाद जब मुकाबला चल रहा था तो तेज रोशनी सीधे आंखों में पड़ने की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, मैच करीब 30 मिनट के बाद ही फिर से शुरू हो सका, मैक्लीन पार्क में सूर्य की तेज रोशनी सीधे बल्लेबाजों की आंखों में पड़ रही थी जिसके चलते बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था इसलिए कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ गया था। और इस वजह से मैच रोकने का वाकया इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है।
अंपायर ने कही ये बात
मैच को रोकने की वजह बताते हुए अंपायर शॉन जॉर्ज ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेल रोकने का फैसला किया गया था, डूबते सूर्य की रोशनी खिलाड़ियों के आंख में पड़ रही थी, हमें उनकी और अंपायरों की सुरक्षा के बारे में सोचना था, खिलाड़ियों को भी इस बात की जानकारी थी।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में कई घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान इस तरह की दिक्कतों की वजह से खेल रोकना पड़ा है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है।