कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर पहुंची. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. बता दें कि मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया हाल ही में चर्चा में थीं. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए विधानसभा चुनाव न लड़ने का पत्र संगठन को लिखा था. लेकिन इसके बाद उनकी नाराजगी की खबरें सामने आई थी.

मीडिया से बातचीत के दौरान MP विधानसभा चुनाव न लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ‘अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें रिकवरी के लिए समय ही नहीं मिला. खेलो इंडिया गेम्स के साथ वर्ल्ड शूटिंग का काम देखना पड़ा’. हालांकि खेल मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी में अभी भी लगातार सक्रिय बनी हुई हैं.

शिवपुरी में कोई उत्तराधिकारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां कोई उत्तराधिकारी नहीं है. पार्टी जिसे योग्य समझें उसे टिकट दें.

‘प्रत्याशी नहीं बदला तो 2019 दोबारा दोहराएंगे’: MP बीजेपी में मचा बवाल, सिंधिया समर्थक को टिकट देने पर नाराजगी, यादव महासभा के प्रदेश सचिव ने कही ये बड़ी बात

इसके अलावा एलएनआईपीई संस्थान में फूड प्वाइजनिंग मामले को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं इस विषय में पूरी जानकारी लूंगी’.

मध्य प्रदेश यूथ गेम्स को लेकर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि MP यूथ गेम्स में ग्वालियर और शिवपुरी के बहुत अच्छे परिणाम आए हैं. अब हम डाटा एनालाइज करेंगे और देखेंगे कहां-कहां से कौन-कौन से खेलों में मेडल आए हैं. उस हिसाब से हम वहां पर फीडर सेंटर शुरू करेंगे और बच्चों को वहां से निकालकर आगे अकादमी में लेकर आएंगे. यूथ गेम्स की CM शिवराज के नेतृत्व में एक अच्छी पहल हुई है.