स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई है, और अब 14 जनवरी से कोहली एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी जो 19 जनवरी को खत्म हो जाएगी, और फिर उसके बाद भारतीय टीम विदेशी दौरे पर जाएगी.

नए साल के शुरुआत में भारतीय टीम का पहला विदेशी दौरा न्यूजीलैंड का है जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से है.

कहा जा रहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खत्म होते ही उसके एक दिन बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी.

हार्दिक पंड्या पर रहेगी नजर

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के स्टार मीडियम पेसर ऑलराउंडर हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी, हार्दिक पंड्या लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, चोट के चलते वो कई सीरीज से बाहर हैं ऐसे में  न्यूजीलैंड दौरे में उनकी वापसी होगी या नहीं इस पर सबकी नजर है, पिछले कुछ समय से हार्दिक रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं, और उन्होंने कहा भी था कि वो न्यूजीलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं, और फिर उसके बाद आईपीएल और फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे.

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की नजर भी हार्दिक पंड्या पर टिकी हुई है कि आखिर वो कितने फिट हैं क्योंकि हार्दिक टीम इंडिया के अहम  खिलाड़ियों में से एक हैं ऐसे में देखना ये है कि जब टीम इंडिया का सेलेक्शन न्यूजीलैंड दौरे के लिए होगा तो हार्दिक पंड्या को सेलेक्टर्स सेलेक्ट करते हैं या नहीं.