स्पोर्ट्स डेस्क- IPL सीजन-14 को अचानक ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. वजह थी IPL के बायो बबल में भी कोरोना की एंट्री हो गई थी. IPL फ्रेंचाईजी टीमों के कुछ खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव आ जाना, उसके बाद कुछ कोच और सपोर्ट स्टाफ के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई  ने मंगलवार को अचानक ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला कर लिया.

कब खेले जाएंगे IPL सीजन-14 के बचे मुकाबले 

इसके बाद से ही कयासों का बाजार गर्म होने लगा कि आखिर IPL के बाकी बचे हुए मैच कब होंगे, होंगे भी या नहीं होंगे, लेकिन इसे लेकर अब बीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि बीसीसीआई देखेगी अगर इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन के बाकी बचे मुकाबलों को फिट किया जा सके.

बोर्ड चाहेगी कि अगर भारत के इंग्लैंड दौरे के आखिरी में जो सितंबर में होगा और आइसीसी टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले इसे कराया जा सके. बीसीसीआई सितंबर के अंत और अक्टूबर के मध्य में आइपीएल के बचे मैचों को कराने के बारे में देख रही है.

वहीं दूसरी ओर इससे पहले आइपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा था, कि इस सीजन के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को जब कभी भी हम करा पाए कराएंगे, तो मैच वहीं से शुरू किए जाएंगे जहां इस वक्त ये खत्म हुआ है. हमें समय की उपलब्धता देखनी होगी या तो आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले या फिर विश्व कप के बाद इसे कराया जा सकता है.

गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-14 के अचानक ही स्थगित हो जाने के बाद अब क्रिकेट फैंस के बीच ये चर्चा का विषय है. आखिर किस खाली विंडो में बीसीसीआई इसे फिट करेगी. फिलहाल बीसीसीआई अध्यक्ष ने भी जानकारी दे दी है कि आईपीएल के बाकी बचे हुए मुकाबले वो लोग कब कराने के बारे में सोच रहे हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक