स्पोर्ट्स डेस्क– साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है, जनवरी का महीना भी खत्म होने को है, और अब आईपीएल 2021 को लेकर क्रिकेट फैंन्स में काफी उत्सुकता है, आईपीएल 2021 के लिए फ्रेंचाईजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, और अब सबकी नजर इन सवालों के जवाब पर है कि आखिर इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया कब से होगी, तो वहीं इस बार आईपीएल का आयोजन कहां होगा अपने देश में या बाहर, क्योंकि पिछले साल आईपीएल का आयोजन कोरोनाकाल की वजह से यूएई में खेला गया था।
साल 2021 में हर क्रिकेट फैंस की नजर इसी पर टिकी हुई है कि आईपीएल 2021 का आयोजन बीसीसीआई इस बार कहां करेगा हालांकि आईपीएल के नए सीजन के लिए अब सभी तैयार हैं इसी बीच खबर यह भी आ गई है कि आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी भी दी है खबरों की मानें तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है इसके लिए स्थल पर अभी फैसला होना है बता दें कि आईपीएल 2021 भारत में होगा या बाहर इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हलांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बार बार जोर देकर कहा है कि इस बार आपीएल का आयोजन घरेलू मैदान पर करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
i
गौरतलब है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा 20 जनवरी को खत्म हो गई है और लगभग लगभग सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है और 4 फरवरी को ट्रेडिंग विंडो बंद हो जाएगी ।