स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट के खेल में सट्टा बाजार हमेशा ही गर्म रहता है, कोई भी बड़ा टूर्नामेंट हो, और उस टूर्नामेंट में सट्टा बाजार से जुड़ी खबरें न आएं ऐसा हो ही नहीं सकता, क्रिकेट में कई बार मैच फिक्सिंग की खबरें भी आईं, कई क्रिकेटर भी फंसे, आईसीसी भी क्रिकेट को पाक साफ बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, इसके लिए जांच कमेटी, सुरक्षा कमेटी से लेकर, जो भी प्रयास किया जा सकता है, आईसीसी अपने स्तर से करते रहता है।

इस बार आईसीसी के एक बड़े अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि उनकी कई जांच के दौरान ऐसा सामने आया है जिसमें सबसे ज्यादा सट्टेबाज भारत देश के ही निकले हैं।

आईसीसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने विश्व संस्था की श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान बात करते हुए कहा है कि इस मामले में स्थानीय और भारतीय सट्टेबाज शामिल रहे हैं।

जब उनसे ये पूंछा गया कि क्या सारे सक्रिय सट्टेबाज लोकल ही हैं इस पर आईसीसी की एसीयू के महाप्रबंधक मार्शल ने कहा कि श्रीलंका में स्थानीय और भारतीय सट्टेबाज दोनों थे, लेकिन जब बात दुनिया की होती है तो दुनिया में ज्यादातर हिस्सों में सबसे ज्यादा सट्टेबाज भारतीय हैं।