स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोनाकाल का असर आईपीएल पर भी पड़ा है, और आईपीएल के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार ये कहा जा रहा है कि आईपीएल का आयोजन इसी साल बीसीसीआई कराने के फिराक में है, और पिछले कुछ दिन से तो मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी आ रहा था कि आईपीएल का आयोजन इसी साल यूएई में होगा और बीसीसीआई ने इसका पूरा प्लान कर लिया है, बस आईसीसी के टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के आयोजन को लेकर फैसले का इंतजार है।
अब जब आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को रद्द कर दिया है, तो एक इंटरव्यू में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने आईपीएल कहां होगा इस पर से पर्दा तो उठा दिया है लेकिन कब से कबतक और कितने दिन का आईपीएल होगा क्या रुपरेखा होगी इस पर से पर्दा नहीं उठा है।
एक स्पोर्ट्स चैनल में बातचीत के दौरान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि इस बार का आईपीएल यूएई में आयोजित किया जाएगा, लेकिन अभी टूर्नामेंट की तारीख तय नहीं हुई है, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने ये भी जानकारी दी है कि टूर्नामेंट की तारीखों और मानक संचालन प्रक्रिया पर फैसला आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद लिया जाएगा।
बृजेश पटेल ने उस बातचीत में ये भी कहा है कि अभी तो फिलहाल भारत सरकार से उन्हें मंजूरी मिल जाए, उसके बाद आईपीएल 2020 का शेड्यूल तैयार होगा, लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि आईपीएल का आयोजन 28 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसे सिरे से नकार दिया है, उन्होंने साफ कर दिया है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद ही आईपीएल की तारीखों और पूरा शेड्यूल उन्हें देना जरूरी होगा।