लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेंगे. इस बीच चर्चाएं हो रही थी कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर बीजेपी के एनडीए में शामिल हो सकती है. इसको लेकर राजभर ने बड़ा बयान दिया है.
बताया जा रहा था कि एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनने के लिए ओमप्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की है. इस खबर का सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मेरी अमित शाह से मुलाकात नहीं हुई और मैं अखिलेश यादव के साथ हूं. अमित शाह के साथ जो मेरी फोटो वायरल हो रही है वो पुरानी है.
इसे भी पढ़ें – राजभरों को ST सूची में शामिल करने पर 2 माह में फैसला करे UP सरकार – हाईकोर्ट
राजभर ने कहा कि मैं अमित शाह से चुनाव से बहुत पहले मिला था. इसके साथ ही उन्होंने 25 मार्च को होने वाले शपथ समारोह को लेकर कहा कि शपथ ग्रहण में मैं मंच पर नहीं रहूंगा. बता दें कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का ही हिस्सा थी और 2017 में एनडीए की जीत के बाद ओमप्रकाश राजभर को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था. लेकिन उसके कुछ समय बाद उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया.