नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े चेहरे के भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच नेता के नाम को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. पार्टी के सूत्रों से मिली लल्लूराम डॉट कॉम को जानकारी के अनुसार मनमोहन सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसे बीजेपी के ‘मिशन यूपी 2022’ की शुरुआत बताई जा रही है. कई लोगों का मानना है कि इस नेता को अपने पाले में लाकर बीजेपी ब्राह्मणों में बड़ा संदेश देना चाहती है.
कांग्रेसी नेता के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर कयासबाजी शुरू हो गई है. जिस बड़े नेता के भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है, उन्हें राहुल गांधी का करीबी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर उन्होंने अपनी अप्रसन्नता जताई थी, जिसके साथ ही उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चा शुरू हो गई थी. बताया जाता है तब राहुल और प्रियंका गांधी ने पहल करते उन्हें पार्टी में रहने के लिए मनाया था. पार्टी में जिम्मेदारी भी दी गई थी.
लेकिन अब मामला फिर से शून्य पर पहुंच गया है, और इस ब्राह्मण नेता ने कांग्रेस को छोड़ने का पूरा इरादा कर भाजपा में अपना भविष्य देख रहे हैं. भाजपा भी अगले लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को अपने हाथ में देखना चाहती है, इसके लिए उसे प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव जीतना जरूरी है.