नई दिल्ली। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानने वालों की कोई कमी नहीं है. समाज के हरेक वर्ग में उनके प्रशंसक हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पूजा होती है. इस बात को उत्तराखंड के हाल में नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साबित करते हुए कहा कि आने वाले समय में हम नरेंद्र मोदी को राम और कृष्ण की तरह ही मानने लगेंगे.

उत्तराखंड के हरिद्वार में आरएसएस से जुड़ी संस्था सक्षम के नेत्र कुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि द्वापर और त्रेता युग में राम और कृष्ण हुए हैं. भगवान राम ने समाज में जो काम किया था, उसके लिए लोग उन्हें भगवान मानने लग गए. जो काम काम प्रधानमंत्री इस देश के अंदर कर रहे हैं, उससे आने वाले समय में हम भी नरेंद्र मोदी को उसी रूप में मानने लगेंगे.