स्पोर्ट्स डेस्क- नए साल का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया भी अब अपने नए मिशन की शुरुआत करने जा रही है, जहां नए साल की शुरुआत श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज से होगा.
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका पहले ही भारत पहुंच चुका है, श्रीलंका की टीम मलिंगा की कप्तानी में भारत पहुंची है, जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खेला जाना है, सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा, ये मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.
सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा, मैच इंदौर में खेला जाएगा, और फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. सीरीज के तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.