रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस, बिलासपुर जोन के महामंत्री एल. पीताम्बर ने बी.डी. प्रसाद को रायपुर मंडल समन्वयक नियुक्त किया है. इस नियुक्ति से रायपुर मंडल मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. 19 सितंबर 2025 को बी.डी. प्रसाद ने इस पद को सहर्ष स्वीकार कर अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण के बाद बी.डी. प्रसाद ने कहा कि वे रायपुर मंडल मजदूर कांग्रेस को और मजबूत करेंगे. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों की दैनिक समस्याओं को रेलवे प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाने और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहने का वादा किया.


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वैरिशा शाखा सचिव शैलेश साहू, डी.आर.एम. कॉम्प्लेक्स शाखा सचिव बी. सुरेश, डीजल शेड शाखा सचिव मनोज राय, अर्थन बैंक डायरेक्टर भीमराव बोदलकर सहित विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. यह नियुक्ति रायपुर मंडल में रेलवे कर्मचारियों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.