Khan Sir Marriage: बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूब स्टार ‘खान सर’ (फैजल खान) के शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. दरअसल एक लाइव क्लास के दौरान खुद खान सर ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान निकाह कर लिया है. खान सर ने बताया कि, 2 जून 2025 को पटना में उनका रिसेप्शन होगा, और 6 जून 2025 को अपने छात्रों के लिए एक भोज का आयोजन करेंगे.
6 जून को देंगे छात्रों को स्पेशल भोज
वायरल वीडियो में खान सर छात्रों से यह कहते नजर आ रहे हैं कि, “जब पूरा देश युद्ध की खबरों पर नजरें गड़ाए था, तब मैं शादी कर रहा था. आप मेरे सबसे करीबी हैं, मेरा वजूद आपसे है, इसलिए सबसे पहले आपको ये बता रहा हूं.” इस बात ने उनके छात्र चौंक गए और सभी को एक पल के लिए लगा कि वह मजाक कर रहे लेकिन जल्द ही उन्हें यकीन हो गया कि मामला गंभीर है. खान सर ने यह भी बताया है कि 6 जून के आसपास होने वाला भोज केवल उनके छात्रों के लिए होगा.
खान सर के शादी की खबरें चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लाइव क्लास के दौरान उनके छात्र कमेंट्स में उनसे उनकी शादी से जुड़े कुछ सवाल पूछते हैं, जिसका उन्होंने अपने ही बेबाक अंदाज में जवाब दिया है.
मम्मी और भाईयों ने मिलकर कराई है शादी
खान सर से एक छात्र सवाल करता है कि सर कौन शादी करा दिया? इसपर खान सर ने बिना कहा कि, मम्मी…पिछे से प्लान था मेरे दोनों छोटे भाईयों का…घरवालों सभी को पता था कि हम पृथ्वी पर किसी का बात नहीं काट सकते तो वह मम्मी है…मेरा छोटा भाई सबसे जल्दी किया था. अब हम उसका शादी जल्दी करा देंगे. इस दौरान कलास में मौजूद बच्चे फोटो दिखाने की मांग करते हैं. जिसपर खान सर तुरंत ही अपने मजाकिए अंदाज में बोर्ड पर एक तस्वीर बना देते हैं.
वहीं, एक छात्र कमेंट कर पूछता है कि सर नाम क्या है? बदले में सर बोर्ड पर A.S.Khan लिखते हैं. हालांकि उन्होंने पूरा नाम नहीं बताया. वहीं, एक अन्य छात्र पूछता है कि, आप शादी के बाद बदल तो नहीं जाएंगे? इसपर खान सर कहते हैं कि, अरे नहीं बदलेंगे जी. कसम से प्रामिस, कैसे बदल जाएंगे जी. भरोसा नहीं है…तुम लोग पर भरोसा नहीं रहेगा तो फिर कौन भरोसा करोगा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें