Shubham Shokeen visa fraud: वीजा धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे फ्रांसीसी दूतावास के पूर्व अधिकारी शुभम शौकीन के खिलाफ इंटरपोल ने भारत के अनुरोध पर सिल्वर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल के इस नोटिस जारी होने के बाद शुभम को 11 मुल्कों की पुलिस तलाश कर रही है और उसकी वैश्विक संपत्तियों पता लगाने में जुटी हैं।
‘हम एक बुरी चीज जानते है..उम्मीद है ट्रंप समझेंगे’ ; अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘आग से खेल’ वाली चेतावनी पर रूस ने दी तीसरे विश्वयुद्ध की खुली धमकी
कौन हैं शुभम शौकीन?
रिपोर्ट के मुताबिक़ शुभम शौकीन फ्रांसीसी दूतावास में पर्सनल वीजा और लोकल लॉ ऑफिसर के रूप में काम कर रहा था। उसका मुख्य काम वीजा प्रक्रिया और प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी थी। सीबीआई के अनुसार, सितंबर 2019 से मई 2022 के बीच शौकीन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर शेंगेन वीजा जारी करने में धोखाधड़ी की। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से 15 लाख से 45 लाख रुपये तक की रिश्वत ली और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वीजा जारी किए।
Manipur में सरकार गठन की कवायद तेज : NDA के 10 विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, 22 विधायकों के समर्थन का दावा
दुबई में खरीद रखी है करोड़ों की संपत्ति
आरोप है कि इस घोटाले में पंजाब और जम्मू के आवेदकों को फर्जी पत्रों के जरिए वीजा दिलवाए गए, जो कथित तौर पर बेंगलुरु की एक निजी कंपनी द्वारा जारी किए गए थे। इन वीजा के जरिए लोग फ्रांस के पोर्ट-ले-हावरे में नौकरी का दावा करके यूरोप गए। सीबीआई का कहना है कि शौकीन ने इस अवैध कमाई से दुबई में 7,760,500 दिरहम (लगभग 15.73 करोड़ रुपए) की छह अचल संपत्तियां खरीदीं।
Mock Drill 2.0 : पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 4 राज्यों में कल फिर बजेगा युद्ध का सायरन, होगा ब्लैकआउट ; सरकार ने जारी किया मॉकड्रिल का आदेश
पहले ब्लू नोटिस किया गया था जारी
इससे पहले सीबीआई ने शुभम शौकीन की तलाश के लिए ब्लू नोटिस भी जारी किया था। सीबीआई भारत में इंटरपोल से जुड़े मामलों की नोडल एजेंसी है। दिसंबर 2022 में सीबीआई ने शौकीन और उनकी सहयोगी आरती मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिन्होंने दूतावास के वीजा विभाग में मिलकर यह धोखाधड़ी की। जांच में कई वीजा फाइलें गायब पाई गईं, जो ज्यादातर पंजाब के बेरोजगार या कम जोखिम वाले आवेदकों से जुड़ी थीं। इसके बाद से ही एजेंसियां शुभम शौकीन को पकड़ना चाह रही हैं।
इंटरपोल नौ प्रकार के रंग-अधारित नोटिस जारी करता है जिनमें से प्रत्येक का उद्देश्य दुनिया भर के सदस्य देशों से विशिष्ट जानकारी प्राप्त करना है। उदाहरण के लिए, लाल रंग किसी भगोड़े को हिरासत में लेने के लिए, नीला रंग अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए, काला रंग अज्ञात शव की पहचान के लिए और पीला रंग लापता व्यक्तियों के तलाश के लिए है।
सिल्वर नोटिस एक रंग-अधारित नोटिस है जिसकी शुरुआत इंटरपोल द्वारा इसी साल जनवरी में की गई थी। इसका उद्देश्य दुनिया भर में अवैध संपत्तियों की जानकारी जुटाना और उनका पता लगाना है।
- Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
- https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक