स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से सुर्खियों में थी, टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद तो भारतीय महिला टीम विवादों की वजह से सुर्खियों में रही, कोच रमेश पोवार को लेकर विवाद बहुत बढ़ा, कोच रमेश पोवॉर का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो गया, उसके बाद से ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू कर दी गई, जिसमें एक बार फिर से कोच रमेश पोवॉर ने भी अप्लाई किया था, लेकिन इस बार भारतीय महिला टीम का कोच रमेश पोवार को नहीं बनाया गया, बल्कि इस पद के लिए इस दिग्गज पूर्व क्रिकेटर को कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
डब्ल्यू वी रमन बने कोच
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यू वी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। डब्ल्यू वी रमन का सेलेक्शन कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की समिति ने किया। डब्ल्यू वी रमन ने कोच गैरी कर्स्टन को पछाड़कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद को हासिल किया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए कई दिग्गजों ने एप्लाई किया था, लेकिन आखिर में चयन समिति ने तीन नाम विचार करने के लिए सेलेक्ट किए थे, जिसमें वेंकटेश प्रसाद, डब्ल्यू वी रमन, और गैरी कर्स्टन थे. और आखिर में डब्ल्यू वी रमन को भारतीय महिला टीम का हेड कोच बना दिया गया.
इसलिए पिछड़ गए गैरी कर्स्टन
टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन भी भारतीय महिला टीम के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे थे, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गैरी सेलेक्टर्स की भी पहली पसंद थे, लेकिन गैरी कर्स्टन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के कोच पद को नहीं छोड़ना चाहते थे, और सेलेक्टर्स को ये मंजूर नहीं था. जिसके चलते फिर डब्ल्यू वी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है.
डब्ल्यू वी रमन का क्रिकेट करियर
डब्ल्यू वी रमन ने भारतीय क्रिकेट टीम से 11 टेस्ट, 27 वनडे मैच खेले हैं.