Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को जमुई दौरे पर एक प्रदर्शनी में शामिल हुए. प्रदर्शनी में जनजातीय समुदायों से जुड़े लोगों ने अपने अलग-अलग उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा था. ऐसा ही एक स्टॉल था धर्मदुरई जी और एझिलारसी जी का, जो वे तमिलनाडु के अरियालुर जिले से हैं. वे इरुला जनजाति से हैं.
पीएम संग सेल्फी लेकर खिल उठे चेहरे
इस दौरान पीएम मोदी धर्मदुरई जी और एझीलारसी जी के स्टॉल पर पहुंचे. उनके स्टॉल पर उनकी जनजाति की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया गया था. यहां उनकी पारंपरिक कला और जीवन शैली की एक झलक देखने को मिली.
इस मौके पर धर्मदुरई जी और एझीलारसी जी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी के लिए अनुरोध किया. प्रधानमंत्री ने उनकी बात मान ली और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. सेल्फी खिंचवाते हुए दोनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और यह पल उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर खेला! PM मोदी के दौरे के बाद अचानक दिल्ली रवाना हुए CM नीतीश, अमित शाह से हो सकती है मुलाकात
6,640 करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण
बता दें कि जमुई दौरे पर पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर पैदा करने के सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया.
ये भी पढ़ें- ‘हमेशा साथ रहेंगे…’, CM नीतीश कुमार ने मंच से फिर यूं मानी अपनी गलती, मुस्कुरा दिए पीएम मोदी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H