रायपुर। ‘कौन बने करोड़पति’ और महानायक अमिताभ बच्चन पर्याय बन चुके हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल ने मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक राजकीय गमछा भेंट कर उनका सम्मान किया.
इस अवसर पर सुबोध हरितवाल ने अमिताभ बच्चन से रायपुर आकर केबीसी लाइव शूट करने का निवेदन भी किया, जैसे लगभग 10 साल पहले इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था, और छत्तीसगढ़ की जनता ने उसे खूब सराहा भी था.
सुबोध हरितवाल ने बताया कि राजकीय गमछे को देखकर अमिताभ बच्चन ने उसकी एक एक बारीकी को पहले समझा फिर धारण किया ये सबसे अच्छा पल था.