स्पोर्ट्स डेस्क- कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की कप्तानी अबतक दिनेश कार्तिक करते आए हैं, और अब टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने नए सीजन के लिए अपनी फ्रेंचाईजी टीम के कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।
ब्रैंडन मैक्कुलम के मुताबिक कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ही होंगे, केकेआर टीम के मेंटर अभिषेक नायर के मुताबिक मैक्कुलम की पहली पसंद नए सीजन के लिए भी दिनेश कार्तिक ही हैं। तो वहीं इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन टीम की रणनीति बनाने वाले खिलाड़ियों में अहम होंगे।
अभिषेक नायर ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 विनिंग कैप्टन इयॉन मार्गन को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा है, वो कप्तानी के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं, लेकिन वो लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा होंगे।
इतना ही नहीं केकेआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी ये मेंशन किया गया है कि ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा है कि दिनेश कार्तिक ही टीम के कप्तान होंगे।