हांग्झो (चीन)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रहने वाली शीतल देवी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. और हो भी क्यों न. बिना हाथों वाली तीरंदाज ने चीन के शहर हांग्झो में एशियाई पैरा गेम्स 2022 में सफलता का ऐसा झंडा गाड़ा है कि पूरी दुनिया हैरान है. शीतल ने एक नहीं बल्कि दो गोल्ड और एक सिल्वर हासिल किया है.

शीतल देवी ने तीरंदाजी के व्यक्तिगत कंपाउंड और मिश्रित टीम कंपाउंड में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वहीं महिला डबल्स कंपाउंड में सिल्वर मेडल हासिल किया है. शीतल देवी के सफर में मददगार बने ‘बीइंग यू’ भी उसकी सफलता पर फूले नहीं समा रहे है. ‘बीइंग यू’ की ओर से जारी वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से 18 महीने पहले उनकी किताब “अगेंस्ट ऑल ऑड्स” देखी थी, जो 100 प्रेरक कहानियों का जश्न मनाती है. इसके बाद उसकी पहली प्रतिक्रिया थी कि “दीदी मुझे भी कुछ बनाना है.” इसके बाद उसकी यात्रा का मार्गदर्शन करने और उसका समर्थन करने के लिए आगे बढ़े.