नई दिल्ली। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विंटर एक्शन प्लान साझा किया. उन्होंने 10 बिंदुओं में विंटर एक्शन प्लान बताया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 7 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम लोगों ने प्रदूषण को कम करने के लिए कई उपाय किए हैं. खासकर मैं दिल्ली के लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगा और उन्हें बधाई देना चाहूंगा कि दिल्ली के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रदूषण को कम करने में हिस्सा लिया.
वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 64 सड़कें चिन्हित, जहां लगता है अधिक जाम : CM
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली एप के जरिए जितने भी हॉट स्पॉट हैं, उनको हम मॉनिटर करते रहते हैं. हॉटस्पॉट का मतलब जहां पर ज्यादा प्रदूषण होता है. उन जगहों पर सरकार विशेष रूप में ज्यादा काम करती है और वहां ज्यादा कठोर कदम उठाए जाते हैं. ऐसे हॉटस्पॉट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इन हॉट स्पॉट की निगरानी के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं. ग्रीन वॉररूम को और मजबूत किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और जीडीआई पार्टनर के साथ मिलकर ग्रीन वॉररूम के लिए प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट बनाया गया है और 50 नए पर्यावरण इंजीनियर की भर्ती की गई है.

Nobel Prize 2021 : चिकित्सा के क्षेत्र में डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को मिला संयुक्त पुरस्कार…

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ग्रीन दिल्ली एप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग भी ग्रीन दिल्ली एप को डाउनलोड करें और कहीं पर भी कूड़ा जलता या प्रदूषण होता दिखाई दे रहा है तो एप के जरिए हमें बताइए और हमारी टीम वहां पर पहुंच कर तुरंत कार्रवाई करेगी. 20 एकड़ में देश का पहला ई-ईको वेस्ट पार्क दिल्ली में बनाया जा रहा है. यह ई-वेस्ट के फैलने से जो प्रदूषण होता है, उसको नियंत्रित करने के लिए ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 64 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जहां पर ज्यादा जाम लगते हैं और उसकी वजह से प्रदूषण होता है. वहां पर जाम रोकने के कदम उठाए जाएंगे. वाहनों के पीयूसी की कड़ाई से जांच करने के लिए लगभग 500 टीमों का गठन किया गया है और 10 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 15 साल से ज्यादा पुराने डीजल के वाहनों स्क्रैप करने का अभियान चलाया जा रहा है.
पड़ोसी राज्य हॉटस्पॉट चिन्हित कर प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठाएं- CM
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने में ज्यादा से ज्यादा जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. एक जन अभियान चलाया जाएगा. इसकी योजना बनाई जा रही है. हम चाहते हैं कि दिल्ली की जनता बढ़-चढ़ कर प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करे. मेरी केंद्र सरकार और आसपास के राज्यों से अपील है कि पराली को जलने से अब हमें रोकना पड़ेगा. किसानों का कोई कसूर नहीं है. किसान पराली जलाने के लिए मजबूर हैं. सरकारों को पराली जलने से रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा.

Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार कर सकती है, तो बाकी सरकारें भी कर सकती हैं. जैसे दिल्ली सरकार फ्री में सारे किसानों के खेतों में बायो डि-कंपोजर घोल का छिड़काव कर रही है, वैसे ही बाकी सरकारें भी अपने-अपने किसानों के खेतों मे छिड़काव करें. दूसरा- एनसीआर से दिल्ली आने वाले वाहनों को भी सीएनजी में बदला जाए. तीसरा-एनसीआर एरिया में चल रहे उद्योगों में अभी तक प्रदूषण पैदा करने वाले ईंधन का उपयोग किया जा रहा है, जिनको पीएनजी में बदला जाए. चौथा- पड़ोसी राज्यों में थर्मल पावर प्लांट चल रहे हैं, जिसके छोटे-छोटे कण वायु में आते हैं. उन थर्मल पावर प्लांट को बंद किया जाए या नई तकनीक में बदला जाए, ताकि प्रदूषण न हो. पड़ोसी राज्यों में चले रहे ईंट भट्ठों में तकनीक बदला जाए, ताकि वो प्रदूषण न करें. एनसीआर इलाके में वहां की सरकारें 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करे, ताकि वहां पर डीजल से चलने वाले जेनरेटर का इस्तेमाल न हो, जिससे प्रदूषण फैलता है. पड़ोसी राज्य भी अपने-अपने एनसीआर के इलाके में हॉट स्पॉट चिन्हित कर वहां पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठाएं.

Navjot Singh Sidhu Detained in Chandigarh; Punjab CM Denied Visiting Rights

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को साफ हवा चाहिए. यह किसी राज्य या सरकार की बात नहीं है. सभी इंसानों को जीने के लिए साफ हवा चाहिए. मेरी सभी से अपील है कि आइए एक साथ मिलकर हम सब लोग हवा को साफ करने की कोशिश करते हैं. बाकी सरकारें भी अच्छा काम कर रही हैं और मिलकर हम और अच्छा काम करें.
10 प्वाइंट विंटर एक्शन प्लान

 

1. पराली के लिए डिकंपोजर
2. धूल विरोधी अभियान
3. कूड़ा जलाने पर जुर्माना
4. पटाखों पर प्रतिबंध
5. स्मॉग टॉवर
6. हॉटस्पॉट की निगरानी करना
7. ग्रीन वॉर रूम
8. ग्रीन दिल्ली एप
9. भारत का पहला ई-कचरा पार्क
10. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकें