भारतीय टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी शानदार खेल दिखा रही है, लेकिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए, साहा को आर अश्विन की एक नीची रहती गेंद पकड़ते समय चोट लगी, चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, और फिर उसके बाद रिषभ पंत को उनकी जगह पर विकेटकीपिंग करने मैदान पर आना पड़ा.
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट मैच की सीरीज में युवा रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया था, इस बात का संकेत पहले टेस्ट मैच में ही कप्तान विराट कोहली ने कर दिया था कि सीरीज के तीनों ही मैच में रिद्धिमान साहा को मौका दिया जाएगा.
और हुआ भी वैसा ही, लेकिन रिषभ पंत लगातार भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं और जैसे ही रिद्धिमान साहा को चोट लगी, युवा रिषभ पंत ग्लब्स पहनकर मैदान पर उतर गए.