जगदलपुर। तोकापाल ब्लॉक के पोटानार हाईस्कूल में बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने शनिवार को साइकिल का वितरण किया. सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण के इस कार्यक्रम का अब जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

कांग्रेस ने कसा तंज

दरअसल ये साइकिलें करीब 2 महीने पहले ही महिला जनपद पंचायत अध्यक्ष के हाथों बंटवाई गई थी. अब कांग्रेस ने शनिवार को साइकिल वितरण पर तंज कसते हुए कहा है कि 2 महीने पहले बंटी साइकिलों को दोबारा धो-पोंछकर सांसद दिनेश कश्यप के हाथों बंटवा दिया गया.
कांग्रेस ने भाजपा पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाते हुए सांसद दिनेश कश्यप को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. इसे लेकर अब कांग्रेस सोशल मीडिया पर जमकर भाजपा का मजाक बना रही है.

कांग्रेस ने ली चुटकी

कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए इसे भाजपा का ‘धोओ, पोंछो और बांटो मिशन’ करार दिया.

क्या था कार्यक्रम?

saraswati cycle
फाइल फोटो

दरअसल तोकापाल ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल पोटानार में बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य में 4 हाईस्कूलों पोटानार, घाट धनोरा, करंजी और रानसरगी पाल की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया.

लेकिन अब आरोप लग रहे हैं कि वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनपद पंचायत के सदस्यों और सरपंच के द्वारा 2 महीने पहले ही ये साइकिलें बांटी जा चुकी थीं और इसका उपयोग भी छात्राएं स्कूल आने-जाने के लिए कर रही थीं. लेकिन अब आरोप है कि सांसद दिनेश कश्यप के सामने सिर्फ अपने नंबर बढ़वाने के लिए ही बंटी हुई साइकिलों को दोबारा उनके हाथों से बंटवा दिया गया.
इस कार्यक्रम में दिनेश कश्यप ने 184 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलों का वितरण किया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दीपक बैज समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे.

विधायक दीपक बैज ने भी लगाए आरोप

चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने कहा कि जब वे कार्यक्रम में पहुंचे, तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि जिन साइकिलों को वितरित किया जाना है, वो तो करीब 2 महीने पहले ही बांटी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं साइकिलों को सांसद द्वारा दोबारा वितरण करवाना उन्हें गवारा नहीं हुआ और वे वहां से चले गए.
बैज ने कहा कि भाजपा में श्रेय लेने की होड़ मची है. उन्होंने कहा कि अगर वे मौके पर रहते, तो सांसद दिनेश कश्यप को भी ऐसा करने से जरूर रोकते.