स्पोर्ट्स डेस्क- भारत की स्टार धाविका दुतीचंद अपना बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार बेचना चाहती हैं ये कार उन्होंने साल 2018 में 30 लाख रुपए  में खरीदी थी, लेकिन अब वो उसे बेचने पर मजबूर हैं।

हर किसी के मन में ये विचार आता है कि एक स्टार धाविका आखिर ऐसा करने को क्यों मजबूर हो रही है, जिस कार को उन्होंने कभी बड़े प्यार से खरीदा था आज उसे क्यों बेचना चाह रही हैं।

तो इसकी वजह को लेकर कहा जा रहा है कि इस कोरोनाकाल में लॉकडाउन का असर दुतीचंद जैसे स्टार खिलाडियों पर भी पड़ा है, दुती चंद इन दिनों पैसों की कमी से जूझ रही हैं, और वो अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रही हैं, ऐसे में वो साल 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए पैसे इकट्ठे करना चाहती हैं। जिसके चलते उन्होंने ये फैसला किया है।

दुती चंद कहती हैं कि स्पॉन्सरशिप की कमी और किसी प्रतियोगिता के न होने की वजह से उनके पास पैसे हासिल करने का एकमात्र रास्ता कार बेचना ही है।

दुती चंद आगे कहती हैं कि कोरोना महामारी की वजह से सभी टूर्नामेंट्स रद्द हैं, ओलंपिक के लिए कोई स्पॉन्सरशिप भी नहीं है, मैंने अपने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं और पिछले कुछ महीनों में मेरी कमाई नहीं हुई है, इसलिए मेरे पास कार बेचने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

गौरतरतलब है कि दुती चंद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर ट्रेनिंग नहीं करती हैं, यही कारण है कि उन्हें फेडरेशन से किसी तरह की मदद भी नहीं मिल पा रही है, दरअसल वो राज्य सरकार के संरक्षण और KIIT यूनिवर्सिटी के स्पॉन्सर पर ट्रेनिंग करती हैं।

दुतीचंद ने बीएमडब्ल्यू सीरीज 3 के तौर पर अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी थी लेकिन कठिन समय में इसे बेचना पड़ रहा है, ऐसे में वो कहती हैं कि वो इसे लेकर परेशान नहीं हैं, मैं अपनी प्रतियोगिताओं के दम पर कार खरीदने में सक्षम हुई थी, मैं फिर से टूर्नामेंट्स में हिस्सा लूंगी, पैसे कमाउंगी और फिर से अपने लिए लग्जरी कार खरीद लूंगी। लेकिन अभी फिलहाल मेरा पूरा फोकस ओलंपिक 2021 पर है।