अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। नगर पंचायत कोचस में गुरुवार को यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में नगर प्रशासन ने मोहनिया रोड, दिनारा रोड, सासाराम रोड और बक्सर रोड सहित प्रमुख चौराहों व मुख्य मार्गों पर सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान ठेले, फुटपाथी दुकानें और अन्य अस्थायी ढांचों को बुलडोजर से हटाया गया।

अभियान की निगरानी नगर कार्यपालक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने की, जबकि अंचलाधिकारी विनीत व्यास और थाना पुलिस की टीम भी मौके पर तैनात रही। प्रशासन का कहना है कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे जाम की स्थिति बनती थी।
इसी दौरान दिनारा रोड स्थित मछली मंडी के पास एक मछली कारोबारी जुगनू कुरैशी ने कार्रवाई का विरोध किया। आरोप है कि उसने अंचलाधिकारी से बहस करते हुए गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया। समझाने के बावजूद स्थिति शांत नहीं होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

प्रशासन ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा और अधिकारियों से दुर्व्यवहार के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।