Koderma HONOR KILLING Girl Murder Case: झारखंड के कोडरमा में ऑनर किलिंग (HONOR KILLING ) का खौफनाक मंजर सामने आया है। यहां दो भाईयों और पिता ने लड़की के लड़के से प्यार करने की सजा मौत सुनाई। भाई ने पहले बहन का गला घोंटकर मार डाला। उसके बाद लड़की के पिता ने अपनी ही बेटी के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर नदी किनारे दफना दिया। वहीं सिर को कहीं और फेंक आया, जो अबतक नहीं मिला है। जानवरों द्वारा शव बाहर निकाले जाने के बाद यह घटना सामने आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता और दोनों बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़े सिर कटी लाश की खौफनाक कहानी।

धरती के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने PM Modi को क्या Gift दिया? इस तस्वीर ने उड़ाए होश, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को गिफ्ट में दी ये बुक

दरअसल पूरा मामला झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो का है। मृतका लड़की का नाम निभा है। बताया जाता हैं कि मदन पांडेय ने अपने बेटे नितेश पांडेय और ज्योतिष पांडेय के साथ मिलकर अपनी बेटी निभा पांडेय की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि निभा पांडेय का गांव के ही दूसरी जाति के लड़के से प्रेम प्रसंग था और इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी। लड़की की हत्या 2 फरवरी को की गई थी।

Elon Musk Meet PM Modi: एलन मस्क ने परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने मस्क के बच्चों पर लुटाया प्यार, देखें Video और तस्वीरें

पहले उसकी लाश को पिता और भाई ने घर के ही टंकी में छुपा दिया था। जब शव से बदबू आने लगी तो तीन दिन बाद शव को बोरे में भरकर साइकिल से पंचखेरे नदी के पास ले जाया गया और बालू में गाड़ दिया था। वहीं सिर को नदी में फेंक दिया था। कुछ दिनों बाद जानवरों ने शव को खींचकर बाहर निकाल दिया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।

भारत होगा बांग्लादेश का ‘भाग्यविधाता’: डोनाल्ड ट्रंप ने Bangladesh संकट का फैसला करने की छूट पीएम मोदी को दी, अब क्या करेंगे मोहम्मद यूनुस

भाई ने ही गला दबाकर बहन की हत्या की

घटना के दिन 2 फरवरी को पुनः बात करते हुए ज्योतिष कुमार पाण्डेय ने देख लिया, जिसे गुस्से में आकर दिन समय करीब 12.30 बजे दिन में अकेला पाकर गला दबाते हुए जान से मार दिया और शव को छिपाने के लिए सेप्टिक टैंक में गाड़ दिया। पुलिस के लगातर सक्रियता के कारण शव को सेप्टी टैक से उखाड़कर पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट के किनारे ले जाकर मृतका के पिता मदन पाण्डेय ने सिर को शरीर से अलग कर गाड़ दिया। इस बाबत मृतका के पिता मदन पाण्डेय, उम्र 73 वर्ष, पिता स्व शिवनन्दन पाण्डेय, ब्रह्मटोली, मृतका के बड़ा भाई नितीश पाण्डेय (उम्र 36 वर्ष, पिता मदन पाण्डेय), भाई ज्योतिष कुमार पाण्डेय (उम्र 20 वर्ष, पिता मदन पाण्डेय) को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे ‘आरोग्य मंदिर’, दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना; 51 लाख को मिलेगा स्वास्थ्य कवच!

मृतका के भाई ने बहन को पहले ही दी थी चेतावनी

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए साइकिल, बोरी और टांगी को बरामद किया। इसके अलावा हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए सेप्टिक टैंक की पहचान की गई, जहां से मृतका के सिर के बाल को जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मृतका का भाई ज्योतिष कुमार पाण्डेय ने बताया गया कि उसकी बहन किसी लड़के से बात करती थी। फलस्वरूप अभियुक्त ज्योतिष कुमार पाण्डेय ने कई बार मृतका को फटकार लगायी और बात करने से मना किया था।

दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे ‘आरोग्य मंदिर’, दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना; 51 लाख को मिलेगा स्वास्थ्य कवच!

प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने की बहन की हत्या

लिस ने ज्योति को हत्या के आरोप में और पिता व बड़े भाई को साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बेटे ज्योति ने अपना जुर्म कबूल किया है, वहीं पिता अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहा है। वह दावा कर रहा है कि हत्या सिर्फ उसके छोटे बेटे ने की है।

Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर वीर जवानों को PM मोदी-अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि; “आने वाली पीढ़ियां जवानों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट समर्पण को नहीं भूलेंगी…”

अबतक नहीं मिला मृतिका का सिर

डॉक्टरों के मुताबिक, हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। वहीं गांव में इस घटना को लेकर सदमे और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल, पुलिस अब भी निभा के सिर की तलाश कर रही है, जिसे हत्यारों ने कहीं और गाड़ दिया था।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m