दोस्ती के कई मायने हैं और कई आयाम. यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसे समझा कम और महसूस ज़्यादा किया जा सकता है. ऐसी ही दोस्ती की मिसाल एक बार फिर देखने को मिली.
पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर इलाके में कोड़ेनार घाट में पिकनिक मनाने आए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. एक की मौत शुक्रवार को ही इलाज के दौरान हो गई थी. दूसरा युवक डूबने से लापता था. जिसका शनिवार सुबह शव बरामद कर लिया गया है.
यह 4 दोस्तों की पूरी कहानी है. दरअसल विजय गुप्ता, हितेश शर्मा और अभिषेक खंडेलवाल शुक्रवार को रायपुर से अपने दोस्त उमेश ठाकुर से मिलने बचेली आए थे. उमेश एनएमडीसी में काम करता था. सभी ने पिकनिक मनाने का मन बना लिया. शराब लेकर वो पिकनिक मनाने कोड़ेनार घाट में चले गए. उमेश शराब नहीं पीता था. उसे छोड़कर तीनों ने जमकर मौज मस्ती कर शराब पीया और नहाने के लिए नदी में उतर गए. जबकि किसी को भी तैरना नहीं आता था.
शराब के नशे में नहाते-नहाते तीनों दोस्त गहरे पानी में चले गए. अचानक से झटपटाते हुए तीनों डूबने लगे. उन्हें डूबता देख उमेश ठाकुर ने अपनी दोस्ती की मिसाल पेश करते हुए उन्हें बचाने खुद भी पानी में कूद गया. जबकि उसे तैरना नहीं आता था. दोस्तों को बचाते-बचाते वह खुद डूब गया.
युवकों को डूबता देख वहां मौजूद अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने आगे आए और डोंगी-रस्सियों के सहारे जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद 3 युवकों को सुरक्षित निकाल लिया. विजय गुप्ता के शरीर में काफी पानी भर चुका था, जिस वजह से बारसूर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी बीच लापता उमेश की तलाश जारी थी.
दन्तेवाड़ा प्रशासन से एसडीएम लिंगराज सिदार देर रात तक नदी पर लापता युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया. आज सुबह भी प्रशासन तलाश में लगा था इसी दौरान एनडीआरएफ की टीम और बारसूर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.
उमेश ने तो दोस्ती की मिसाल पेश करते हुए तैराकी नहीं आने पर भी उन्हें बचाने पानी में कूद गया, लेकिन बाकी दोस्त शराब के नशे में होश खो बैठे. विजय गुप्ता और उमेश ठाकुर की मौत हो चुकी है. वहीं हितेश शर्मा और अभिषेक खंडेलवाल सुरक्षित है.