स्पोर्ट्स डेस्क– आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर से विराट कोहली ने कमाल कर दिखाया है। और दूसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है। लेकिन रैंकिंग से भी बड़ी बात ये रही कि विराट कोहली टेस्ट में 900 करियर प्वाइंट बनाने में कामयाब रहे। ऐसा बहुत कम लोग कर पाए हैं। इसके साथ ही ऐसा कारनामा करने वाले भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में सचिन-द्रविड़ को पछाड़ा
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। तो वहीं 900 करियर प्वाइंट भी हासिल कर लिया है। इस एचीवमेंट के साथ ही पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बाद इतने करियर प्वाइंट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं ।

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 13 और 221 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने 29 अंकों की लंबी छलांग लगाकर 916 का आंकड़ा पार किया था। तो वहीं कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में अपनी 153 रन की धमाकेदार पारी के बाद 20 प्वाइंट्स हासिल किए। और पहली बार 900 करियर प्वाइंटर हासिल किया।
सचिन-द्रविड़ करीब तो पहुंचे, लेकिन हासिल ना कर सके
किसी रिकॉर्ड में सचिन का नाम ना आए तो हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है। कि सचिन आखिर ऐसा क्यों नहीं कर सके। दरअसल इससे पहले सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ 900 करियर प्वाइंट के करीब पहुंचे थे लेकिन कभी इस पड़ाव को पार नहीं कर पाए। सचिन तेंदुलकर ने साल 2002 में 892 करियर प्वाइंट हासिल किया था। तो वहीं द्रविड़ 2005 में 892 प्वाइंट्स तक पहुंचे थे। लेकिन 900 के मैजिकल प्वाइंट को नहीं छू सके थे। और अब विराट कोहली इस मामले में इन दिग्गजों से आगे निकल गए हैं।
जारी है कोहली का करिश्मा
विराट कोहली 900 करियर प्वाइंट के आंकड़े को हासिल करने वाले दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन 961 प्वाइंट्स के साथ सबसे पहले नंबर पर हैं। तो वहीं मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 947 प्वाइंट्स के साथ नया इतिहास बनाया था।
टेस्ट रैंकिंग के टॉप-4 में चार कप्तान
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-4 पर जो खिलाड़ी हैं वो सभी अपनी-अपनी टीम के कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 हैं, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट हैं, तो वहीं चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं।