स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. लिटन दास ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जिससे बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा. लिटन को जीवनदान देने में विराट कोहली का भी हाथ था.
बता दें कि, कोहली के लिए यह टेस्ट सीरीज उतनी खास नहीं रही. ऐसे में अब फील्डिंग में भी उनका सिक्का नहीं बोल पाया और इस क्रिकेटर ने एक के बाद एक 4 कैच टपका दिए. इसका नतीजा यह रहा कि, लिटन इतना बड़ा स्कोर बना गए. कोहली के यह चारों कैच बेहद आसान थे.
नुरुल हसन का छोड़ा कैच
कोहली ने सबसे पहले 52वें ओवर की तीसरी गेंद पर नुरुल हसन का कैच छोड़ा. कोहली इस दौरान स्लिप में खड़े थे, बल्ले का किनारा लेकर गेंद उनके पास गई लेकिन वह इसे लपक नहीं पाए. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर भी ऐसा ही हुआ और कोहली एक बार फिर स्लिप में खड़े थे. उन्होंने इसे भी ड्रॉप कर दिया. उन्हें लगा कि ये कैच हो गया लेकिन रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद मैदान पर जा लगी थी और अंपायर ने नॉटआउट दे दिया.
अश्विन को मायूसी हाथ लगी
कोहली यहीं नहीं रुके उन्होंने 59वें ओवर में भी अश्विन की गेंद पर ठीक स्लिप में एक बार फिर कैच छोड़ दिया. इस बार यह कैच बल्लेबाज लिटन का था. इस तरह लिदन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. यदि कोहली ये कैच ले लेते तो लिदन बिना अर्धशतक जमाए पवेलियन लौट जाते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक