स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब से कुछ ही समय बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जाएगा. टॉस से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की. कोहली ने स्मिथ को इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बताया. उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं.

भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि, आप इस पीढ़ी के जितने भी टेस्ट क्रिकेटर ले लें, उसमें स्मिथ का रिकॉर्ड सबसे शानदार है. टेस्ट मैचों में उनकी औसत 60 के करीब है. जिस कुशलता से वह रन बनाते हैं, मैंने पिछले 10 वर्षों में किसी खिलाड़ी को मैदान पर इतना प्रभाव छोड़ते नहीं देखा.

कोहली ने कहा कि, इसका श्रेय स्मिथ के कौशल को जाता है. हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मुख्य खिलाड़ी स्मिथ और मार्नश लाबुशेन हैं. उन्होंने कहा कि लाबुशेन अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और वह स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को कंट्रोल करते हैं. स्मिथ ने हमेशा भारत के खिलाफ रन बनाए हैं.

कोहली ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि स्मिथ को जल्द से जल्द आउट करें. उन्होंने कहा कि अगर स्मिथ लंबे समय तक खेलेंगे तो वह मैच में विजयी प्रभाव बना सकते हैं. बता दें कि, स्मिथ ने अब तक 96 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 59.80 की औसत से 8,792 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. वह इंग्लैंड के जो रूट (10,948) के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं.